लखीमपुर-खीरी हिंसा के बाद दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर बंद, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा

लखीमपुर-खीरी हिंसा के बाद दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर बंद, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा

प्रेषित समय :12:15:25 PM / Mon, Oct 4th, 2021

नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद गाजियाबाद पुलिस ने यूपी-गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है. यही नहीं, इस वक्‍त दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी डेरा डाले हुए हैं. वहीं, आज हफ्ते का पहला दिन होने के कारण गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. यही नहीं, पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है, ताकि कोई बवाल ना हो सके.

वैसे गाजियाबाद पुलिस ने रविवार की शाम ही यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी थी, लेकिन लखीमपुर खीरी की घटना को देखते हुए किसानों में उबाल है इस वजह से दिल्‍ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं, इस मौके पर गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत समेत काफी संख्‍या में लोग पिछले कई महीनों से डेरा डाले हुए हैं. वहीं, इस दौरान कई बार गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा भी हुआ है.

यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी रविवार को अपने गांव के दौरे पर आने वाले थे. यह खबर मिलने के बाद हजारों किसानों ने महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने हेलिपैड पर कब्जा जमा लिया. किसान मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यहां आ रहे थे. जबकि उन्हें रिसीव करने के लिए भाजपा नेता के बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. उग्र लोगों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी पर पथराव किया और तोड़फोड़ की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, उग्र किसानों से बचने के लिए आशीष मिश्रा के ड्राइवर ने जान बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी, जिसकी चपेट आकर कई लोगों की मौत हो गयी.

लखीमपुर खीरी हिंसक झड़प में चार किसानों और एक पत्रकार समेत 9 लोगों की मौत के बाद से सूबे का ही नहीं देश का सियासी पारा गरमा गया है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा समेत तमाम दलों के बड़े नेता लखीमपुर खीरी जाकर किसानों से मिलने और मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं. हालांकि पांच घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें सीतापुर के हरगांव से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आई. इसके बाद लखीमपुर जाते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को भी हिरासत में ले लिया गया. सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी हिरासत में लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लखीमपुर खीरी मामले में राकेश टिकैत ऐलान: कार्रवाई न होने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

लखीमपुर खीरी में बवाल, बेकाबू कार ने किसानों को कुचला, 3 लोगों के मौत की खबर, हंगामा

प्रशासन और किसानों की दूसरे दौर की बैठक खत्म, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी में बवाल, बेकाबू कार ने किसानों को कुचला, 3 लोगों के मौत की खबर, हंगामा

पंजाब के ठग ने जबलपुर के किसान का हार्वेस्टर धार ले जाकर बेचा

हरियाणा-पंजाब में आज से शुरू होगी MSP पर धान की खरीद, किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बाद केंद्र ने बदला फैसला

Leave a Reply