पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बंदरकोला बरगी के सरपंच अजय पटेल के साथ पंजाब के युवक ने ठगी है, युवक ने सरपंच का हार्वेस्टर धार जिले में बेच दिया, पुलिस मामले की जांच करते हुए धार पहुंची और हार्वेस्टर जब्त कर ठग की तलाश शुरु कर दी है.
बरगी नगर पुलिस चौकी प्रभारी रवि परिहार ने बताया कि ग्राम बंदरकोला के सरपंच अजय पटेल पेशे से किसान है, जिनके पास दो पुराने हार्वेस्टर रहे, जिन्हे बेचकर वे एक नया हार्वेस्टर लेना चाह रहे थे, इस संबंध में अजय पटेल ने संत एग्रो कंपनी में हार्वेस्टर बेचने के लिए चर्चा की, कुछ दिन बाद ही पंजाब में रहने वाला जतिन्दरसिंह जबलपुर पहुंचा और स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पुराने हार्वेस्टर व सात लाख रुपए नगद देने पर नया हार्वेस्टर दिलाने की बात कही, जिसपर अजय पटेल तैयार हो गए, बात करने के बाद जतिंदर हार्वेस्टर लेकर यह कहते हुए निकला कि नया हार्वेस्टर लाकर दूसरा पुराना हार्वेस्टर भी ले जाएगा. इसके बाद सरपंच अजय पटेल काफी दिन तक इंतजार करते रहे, लेकिन जतिंदर सिंह नया हार्वेस्टर लेकर नहीं आया उन्होने संत एग्रो कंपनी जाकर जानकारी दी तो उन्होने जतिंदरसिंह नाम को कोई भी कर्मचारी उनके यहां पर कार्यरत नहीं है, जिससे सरपंच अजय पटेल स्तब्ध रह गए, उन्होने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, जिसपर बरगी नगर पुलिस जांच में जुट गई, इस दौरान धार का पता चला, पुलिस की एक टीम धार पहुंच गई, जहां पर रवि पाटीदार को सरपंच अजय पटेल का हार्वेस्टर 6 लाख रुपए में बेचने की जानकारी मिली, पुलिस की टीम ने हार्वेस्टर जब्त कर जबलपुर ले आई, धार में भी रवि पाटीदार ने पुलिस अधिकारियों से जतिंदर सिंह द्वारा ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
Leave a Reply