जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बन गए क्रिकेट सट्टे का गढ़, शहपुरा में पकड़े गए तीन सटोरियां

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र बन गए क्रिकेट सट्टे का गढ़, शहपुरा में पकड़े गए तीन सटोरियां

प्रेषित समय :15:57:12 PM / Mon, Oct 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में क्रिकेट सटोरियों ने अब ग्रामीण क्षेत्रों से अपना क्रिकेट सट्टे का कारोबार शुरु कर दिया है, जहां से वे क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे है, इस बात का खुलासा शहपुरा पुलिस की ग्राम बिलपठार में दी गई दबिश में हुआ है, पुलिस ने बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्रसिंह के घर पर दबिश देकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने एक क्रेटा कार, आठ मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, लाखों रुपए के हिसाब के रजिस्टर बरामद किए है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा उर्फ रावेन्द्रसिंह के बिलपठार स्थित घर में राहुल श्रीवास्तव 37 वर्ष निवासी गोलबाजार महिला गृह उद्योग व अभिषेक साहू उम्र 37 वर्ष पारिजात बिल्डिंग चेरीताल मिलकर लम्बे समय से क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे थे, तीनों सटोरियों द्वारा हर गेंद में दांव लगवाए जा रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने उक्त मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही सटोरियों में अफरातफरी मच गई, पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर 6 हजार 480 रुपए नगद, के्रटा कार, मोबाइल फोन, सेटअप बाक्स, लाखों रुपए के हिसाब का रजिस्टर मिला है, जिसमें ग्राहकों के नाम मिले है, जिन्हे सूचीबद्ध किया जा रहा है. पुलिस को पूछताछ में तीनों सटोरियो ने बताया कि वरुण सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास बेलबाग के कहने पर सट्टा खिलाना व रेट की लाइन भी वरुण ने दी थी. पुलिस अब आरोपियों से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, जो क्रिकेट का सट्टा खिला रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में अब डेंगू पीड़ित को ब्लैक फंगस, पहला मामला जबलपुर में मिला

पमरे के नवागत जीएम ने आते ही कटनी-जबलपुर रेलखंड का किया निरीक्षण, अफसरों से बैठक कर दिये यह निर्देश

एमपी में अब डेंगू पीड़ित को ब्लैक फंगस, पहला मामला जबलपुर में मिला

जबलपुर में लुटेरे सक्रिय, भेड़ाघाट रोड पर चाकू अड़ाकर मोबाइल, नगदी रुपए लूटे

पंजाब के ठग ने जबलपुर के किसान का हार्वेस्टर धार ले जाकर बेचा

एमपी में अब डेंगू पीड़ित को ब्लैक फंगस, पहला मामला जबलपुर में मिला

Leave a Reply