तालिबान सरकार ने पिछले 20 साल के दौरान हासिल की गई ग्रेजुएशन की डिग्रियों को घोषित किया बेकार

तालिबान सरकार ने पिछले 20 साल के दौरान हासिल की गई ग्रेजुएशन की डिग्रियों को घोषित किया बेकार

प्रेषित समय :13:04:41 PM / Tue, Oct 5th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की ओर से एक और बड़ा फरमान जारी किया गया है. तालिबानियों ने पिछले 20 साल के दौरान हासिल की गई डिग्रियों को बेकार घोषित कर दिया है. तालिबानियों की ओर से जारी फरमान में कहा गया है कि अफगानिस्तान में पिछले बीस साल के दौरान हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक की हासिल की गई डिग्री का कोई महत्व नहीं है. स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, तालिबानियों ने साफ कर दिया है कि साल 2000 से लेकर 2020 तक की डिग्री अमान्य हैं.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के साथ एक बैठक के दौरान तालिबानी सरकार में उच्च शिक्षा के कार्यवाहक मंत्री अब्दुल बक़ी हक्कानी ने इस बात का ऐलान किया. उन्होंने साफ कर दिया कि पिछले बीस वर्षों के दौरान हासिल की गई हाई स्कूल से लेकर स्नातक तक की डिग्री किसी काम की नहीं हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री का मतलब उन स्नातकों से है, जिन्होंने गैर-तालिबानी सरकार के दौरान डिग्री हासिल की है. शिक्षा मंत्री हक्कानी ने साफ कर दिया कि जब वे हामिद करजई और अशरफ गनी की अमेरिका समर्थित सरकारों से लड़ रहे थे, उस दौरान अगर किसी ने भी डिग्री ली है तो वह ‘बेकार’ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डोनल्ड ट्रंप ने जज के सामने लगाई गुहार, तालिबान को ट्वीट की अनुमति पर हमें क्यों नहीं

अफगानिस्‍तान: तालिबान नेतृत्‍व की आलोचना नहीं की जा सकती, लगाई मीडिया पर पाबंदी

तालिबान का फरमान- दाढ़ी बनाना और ट्रिम करना गुनाह, लगाई रोक

पर्दे और जाली के साथ लड़कियों के लिए अलग शिफ्ट, तालिबान के आगे बेबस अफगान विश्वविद्यालय

तालिबान ने चार किडनैपर्स को मार कर क्रेन से लटकाया, कहा-सिखाना चाहते हैं सबक

यूएसए ने पाक पर दोहरा खेल खेलने का लगाया आरोप, कहा-तालिबान और चरमपंथी समूहों को पनपने में की मदद

Leave a Reply