कई बार जब हम किसी महफिल में होते हैं तो लोग बीते जमाने की बातें बताने लगते हैं, इन किस्सों में कई बार हम सुनते हैं कि पहले के लोग एक से अधिक शादियां करते थे, ये बात भले ही हमें रोमांचित करती हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां पर किसी मर्द का केवल एक शादी करना कानून की नजर में अपराध है.
हम बात कर रहे हैं अफ्रीकी देश इरीट्रिया के बारे में, इस देश में शादी को लेकर कानून बिलकुल अलग है यहां किसी मर्द ने दो शादी नहीं की तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है और कई बार तो शादी करने से इनकार करने पर लोगों को उम्र कैद की सजा हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं यदि व्यक्ति की पहली पत्नी उसकी दूसरी शादी को लेकर आपत्ति जताएं तो ऐसी स्थिति में दोनों को ही जेल में जाना पड़ सकता है.
इस देश की सरकार के अनुसार सभी मर्दों को दो शादियां करना जरूरी है, इस फैसले के पीछे सरकार का कहना है कि इरीट्रिया कई बार गृह युद्धों का शिकार चुका है जिसकी वजह से यहां पुरूषों की संख्या महिलाओं की अपेक्षा कम होती जा रही है. और देश में महिलाओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे में देश की महिलाओं के लिए कड़े नियम-कायदों के चलते अकेले या बिना शादी के रहना बहुत मुश्किल है इसलिए उनकी हिफाजत के लिए मर्द को दो शादी करने की सख्त हिदायत दी गई है. वहीं आकड़ों पर गौर करें तो इरीट्रिया में 1998 से 2000 के बीच हुए गृहयुद्धों में करीब 150,000 इरीट्रियन सैनिक मारे जा चुके हैं. उस समय इस देश की जनसंख्या चार मिलियन थी.
अब अगर फरमान सरकार की तरफ से हो तो ऐसे में हर व्यक्ति ऐसा करने को आसानी से तैयार हो जाता है. बहरहाल, इरीट्रिया सरकार की दोहरी मानसिकता वाले इस फैसले पर दुनिया भर में तीखी आलोचना की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कार के बोनट पर बैठकर शादी में पहुंची दुल्हन, पुलिस ने कई के खिलाफ दर्ज किया केस
जेल में बंद कैदी का इंटरव्यू लेने पहुंची महिला को हुआ प्यार, दोनों करेंगे शादी
इन चार कारणों से शादी करने से कतराते हैं ज्यादातर यंगस्टर्स
असम में झूठ बोलकर शादी करने के खिलाफ लाएंगे कानून, सभी के लिए होगा एक समान: हिमंत बिस्व सरमा
एमपी के जबलपुर में प्रेमिका की शादी से व्यथित प्रेमी ने की आत्महत्या..!
Leave a Reply