डेटोना. टोटो जापान क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है और इस तरह से अब एशिया में महिला गोल्फ टूर एलपीजीए का केवल एक टूर्नामेंट होगा. टोटो जापान क्लासिक का आयोजन चार से सात नवंबर के बीच होना था.
इस तरह से एलपीजीए टूर में अब इस सत्र में केवल चार टूर्नामेंट बचे हैं. इनमें से पहला टूर्नामेंट इस सप्ताह न्यूजर्सी में होगा. एशिया में एकमात्र टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया में 21 से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फ्लोरिडा में लगातार दो टूर्नामेंट के साथ सत्र का समापन होगा.
इससे पहले एलपीजीए ने एशिया में शंघाई और ताइवान में होने वाले टूर्नामेंट महामारी के कारण रद्द कर दिये थे. एलपीजीए ने एक बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य और यात्रा प्रतिबंध के कारण टूर्नामेंट को शेड्यूल करना पड़ा. पहले यह टूर्नामेंट जापान एलपीजीए के शेड्यूल में शामिल था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, कुल 6 मुकाबले होंगे, यह है पूरा शेड्यूल
इंग्लैंड चाहता है मैनचेस्टर में बिना खेले हार मान ले भारत, विराट-रोहित शर्मा ने कहा-ये मंजूर नहीं
माता-पिता के सामने 3 बच्चों की खेलते-खेलते पानी में डूबकर मौत
अवनि लखेरा ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, पैरालंपिक खेलों में रिकॉर्ड भी बनाया
Leave a Reply