WCREU महामंत्री मुकेश गालव का वर्कशॉप कोटा में तूफानी दौरान, कर्मचारियों की जानी समस्याएं, किया श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति जागरुक

WCREU महामंत्री मुकेश गालव का वर्कशॉप कोटा में तूफानी दौरान, कर्मचारियों की जानी समस्याएं, किया श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति जागरुक

प्रेषित समय :19:36:53 PM / Thu, Oct 7th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वाधान में आयोजित रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत आज सातवें दिन भी लगातार जारी रहा. आज यूनियन के महामंत्री कॉॅमरेड मुकेश गालव ने कोटा वर्कशाप का तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जहां कर्मचारियों की समस्याएं समझी तो वहीं केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के प्रति जागरुक व सचेत किया.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि आज दिनांक 07 अक्टूबर को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत डब्ल्यूसीआरयू के महामंत्री मुकेश गालव कोटा वर्कशॉप में प्रत्येक विभाग में जाकर एक-एक कर्मचारी से मिले. उनकी समस्याओं को सुना और प्रशासन से वार्तालाप कर उन्हें तुरंत निराकरण करने का काम किया एवं आने वाले समय में रेल विभाग में आने वाली चुनौतियों को बारे में जानकारी देकर कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया.

इस अवसर पर वर्कशॉप शाखा से शाखा अध्यक्ष घनश्याम मीणा, सचिव अरविंद सिंह, पीयूष मौया, वरिष्ठ पदाधिकारी गिर्राज प्रसाद, राजकुमार दत्ता, अनिल शर्मा, आरपी मीणा, प्रसनजीत, ओम प्रकाश राजपूत, रईस मोहम्मद ,मनोज गुप्ता ,जसवंत सिंह सोलंकी, रामप्रवेश यादव, अब्दुल सलाम, प्रशांत गौतम, गौरव कशयप, जगदीश मीणा नाथू सिंह, सुनील दत्त शर्मा,, नजीर मोहम्मद, कमलेश मीणा, पंकज टटवाल, चेतराम मीणा, देवेंद्र मीणा, मनोज श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, महेश मीणा, स्वर्ण जीत सिंह, तुलसी यादव, राजेश शर्मा, सचिन वर्मा, बबलू मीणा महिला विंग से बबीता, गीता पेशवानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

गंगापुरसिटी में रेलकर्मी जागरण अभियान के तहत रेलवे अस्पताल में रेलवे कर्मचारियों को संबोधित किया. यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन केरीज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद उपाध्यक्ष गणेश पाल मीणा अशोक कुमार उपस्थित रहे. इसी प्रकार एसएसई (सिग्नल) शामगढ़ कार्यालय में रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत रेलकर्मचारियों से सम्पर्क किया गया.

टीआरडी कोटा शाखा के अध्यक्ष दानिश खान के नेतृत्व में न्यू रेलवे कॉलोनी पावर हाउस कोटा में रेलकर्मी जागरूकता अभियान के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल टीआरडी शाखा द्वारा सभा का आयोजन किया गया. बयाना शाखा द्वारा हेल्थ यूनिट बयाना में रेलकर्मचारियों से जनसम्पर्क किया गया.

गंगापुरसिटी इंजीनियरिंग शाखा द्वारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आवाहन पर रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में यूनिट नंबर 67 68 और 69 स्टेशन पीलोदा खंडीप एवं श्री महावीरजी के कर्मचारियों से उनकी समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके हस्तलिखित आवेदन प्राप्त किए.इस अवसर पर एसएस  ई महेश मीणा जी शाखा इंजीनियरिंग के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद गुर्जर, शांति लाल गुर्जर, कैलाश चंद्र जोगी सहित कई सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU का प्रयास रंग लाया, एसबीएफ की बैठक में कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों और परिवार जनों के हितार्थ स्वीकृत किए गए कई अनुदान

पमरे के जीएम को WCREU ने बताई कोटा के रेलकर्मचारियों की समस्याएं, सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन

कोटा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडर्स की हुई बैठक में एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने उनकी समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

WCREU कोटा लोको शाखा की विशेष बैठक और कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न, निजीकरण, उसके दुष्प्रभाव से निपटने बनी रणनीति

रेल संस्थान कोटा द्वारा एरोबिक्स शिविर का आयोजन

Leave a Reply