जबलपुर में फर्जी दस्तावेज बनाकर भाई ने हड़प लिया पैतृक घर..!

जबलपुर में फर्जी दस्तावेज बनाकर भाई ने हड़प लिया पैतृक घर..!

प्रेषित समय :17:15:39 PM / Thu, Oct 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आनंद नगर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले राजेन्द्रसिंह ने अपने बेटे के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पैतृक घर को अपने नाम करा लिया. इस बात की खबर जब अन्य भाई व बहनों को लगी उन्होने आपत्ति की, राजेन्द्र सिंह जब नहीं माना तो थाना अधारताल में शिकायत की गई, जिसपर पुलिस ने राजेन्द्र सिंह व दो अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवीरसिंह  निवासी पुष्पक नगर अधारताल ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वे 6 भाई-बहन है,  बड़े भाई हरवंश सिंह कानपुर में रहते हैं, बहन कमल कौर दिल्ल्ी में रहती है, वह तीसरे नम्बर का है, चौथे नम्बर के भाई राजेन्द्र सिंह आनंद नगर में परिवार सहित रहते हैं पांचवे नम्बर की बहन अमरजीत कौर आगरा मे रहती है छठवे नम्बर का भाई दर्शन सिंह का स्वर्गवास हो चुका है जिनक पुत्र मनी सिंह दिल्ली में निवासरत है. पिता का स्वर्गवास होने के बाद उक्त मकान आनंद नगर अधारताल का पैतृक मकान मां भगवंत कौर के नाम दर्ज हो गया, लेकिन भाई राजेन्द्रसिंह निवासी आनंद नगर ने अपने बेटे हरलीन व जसमीत के साथ मिलकर पैतृक घर क ा फर्जी सहमति पत्र, शपथ पत्र स्वयं तैयार कराकर हाउसिंग बोर्ड में दर्ज मां के स्थान पर अपना नाम दर्ज करा लिया, जबकि नामिनी में मां की मौत के बाद सभी भाई व बहन का नाम जुडऩा था. इस बात की जानकारी जब बलवीरसिंह को लगी तो उन्होने अपना हक मांगते हुए सभी के नाम जुड़वाने की बात कही तो राजेन्द्रसिंह ने इंकार कर दिया.  पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए राजेन्द्रसिंह व उनके दोनों बेटों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल

WCR जीएम ने किया जबलपुर स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण, स्टेशन की सुंदरता पर जताया संतोष

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

Leave a Reply