जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल

जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल

प्रेषित समय :15:44:55 PM / Thu, Oct 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरेला रोड पर रनवे नदी पर बने बिना रेलिंग के पुल से आज सुबह दस बजे के लगभग लहराते हुए आया आटो अनियंत्रित होकर गिर गया, हादसे में एक महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, वहीं आटो में सवार 12 श्रमिकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, हादसे को देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को सूचना देते हुए  घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम जमोड़ी कुण्डम से श्रमिकों को लेकर आटो चालक कजरवारा जाने के लिए निकला, जब वह ग्राम सरोरा-हिनौतिया के बीच रनवे नदी पर बने बिना रेलिंग के पुल से लहराते हुए आगे बढ़ रहा था, इस दौरान ढलान आने पर अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गया, आटो के नदी में गिरते ही श्रमिकों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोगों से राहगीरों में हड़कम्प मच गया, पुलिस को सूचना देकर लोगों ने घायलों को बाहर निकालना शुरु कर दिया, हादसे में एक महिला श्रमिक मैंकीबाई पति धर्म कुशराम के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई, वहीं 12 श्रमिकों के हाथ, पैर, सिर, चेहरे, पीठ में चोटें आई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शिव, चंदू व कुंवरसिंह मरावी की हालत को देखते हुए शहर के अस्पताल रेफर किया गया. इस मामले में पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, क्षेत्रीय लोगों की माने तो आटो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी, जिससे आटो लहराते हुए चल रहा था, पुल से ढलान आने पर चालक अपना संतुलन खो बैठा और आटो नदी में गिर गया, जिससे हादसा हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

रायपुर से गांजा लेकर जबलपुर पहुंची बस जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply