इंडियन वेल्स की चुनौती के लिए तैयार हैं यूएस ओपन चैंपियन एम्‍मा राडुकानो

इंडियन वेल्स की चुनौती के लिए तैयार हैं यूएस ओपन चैंपियन एम्‍मा राडुकानो

प्रेषित समय :10:33:15 AM / Thu, Oct 7th, 2021

नई दिल्ली. यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानो इंडियन वेल्स में पदार्पण करने के साथ अपने टेनिस करियर को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं. ब्रिटेन की 18 वर्षीय किशोरी ने पिछले महीने यूएस ओपन में महिला एकल का खिताब जीता था. वह टेनिस इतिहास में पहली क्वॉलिफायर हैं, जिन्होंने ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.

न्यूयॉर्क में इस सफलता से राडुकानो विश्व रैकिंग में 150 से 22वें स्थान पर पहुंच गईं. इंडियन वेल्स में उन्हें पहले दौर में बाइ मिली है जबकि दूसरे दौर में उनका मुकाबला मारिया कैमिला ओसोरियो सेरानो और अलिकसांद्रा सासनोविच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

यूएस ओपन की जीत के बाद राडुकानो ने अपने कोच एंड्रयू रिचर्डसन को हटा दिया था और अब वह किसी अनुभवी कोच की तलाश में हैं. बता दें कि राडुकानो ने कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडीज को हराकर महिला यूएस ओपन सिंगल का खिताब जीता था. राडुकानो ने फाइनल भी सीधे सेटों में जीता. उन्‍होंने यूएस ओपन में एक भी सेट नहीं गंवाया था. उन्‍होंने अपने सभी 20 सेट जीते. जिसमें क्‍वालीफाइंग दौर के 3 और मुख्‍य ड्रॉ के 7 मैच शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, कुल 6 मुकाबले होंगे, यह है पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड चाहता है मैनचेस्टर में बिना खेले हार मान ले भारत, विराट-रोहित शर्मा ने कहा-ये मंजूर नहीं

यूएसए ने पाक पर दोहरा खेल खेलने का लगाया आरोप, कहा-तालिबान और चरमपंथी समूहों को पनपने में की मदद

हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने वाली अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- सरकार को दें ज्ञापन

अवनि लखेरा ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, पैरालंपिक खेलों में रिकॉर्ड भी बनाया

Leave a Reply