नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईंधन के अन्य विकल्पों का इस्तेमाल कर आने वाले सालों में भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुनिया में टॉप पोजिशन हासिल कर सकता है. एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि, भारत को ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुनिया में नंबर एक पोजीशन तक पहुंचाना उनका सपना है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर अधिक निर्भरता से देश में प्रदूषण और बढ़ सकता है जो भविष्य में कई समस्याओं का कारण बन सकता है.
नितिन गडकरी ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि, अगले पांच सालों में वैकल्पिक ईंधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर हम ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुनिया के नंबर एक देश होंगे. आज दुनिया भर में ऑटो सेक्टर के नामचीन ब्रांड भारत में मौजूद हैं, और भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को नंबर एक पोजीशन तक पहुंचाना मेरा सपना है.
साथ ही नितिन गडकरी ने प्रदूषण को देश की आर्थिक स्थिति के साथ एक बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा, वर्तमान में देश के आर्थिक हालात के साथ साथ प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. अगर हम ऐसे ही लगातार पेट्रोल और डीजल का इसी तरह इस्तेमाल करते रहेंगे तो ये यहां प्रदूषण के हालात को और बदतर बना सकता है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया NCERT की पायरेटेड बुक्स के रैकेट का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया, अंक तालिका में टॉप पर बनाई जगह
सीएसके ने दिल्ली को दिया 137 रनों का टारगेट, अंपायर के आउट देने से पहले पवेलियन लौटे धोनी
यूपी: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
लखीमपुर-खीरी हिंसा के बाद दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर बंद, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा
तेज प्रताप का तेजस्वी पर प्रहार, कहा- पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा
Leave a Reply