अमेरिका की एक बुजुर्ग महिला की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है जिसने पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऐसा काम शुरू कर दिया जिससे वो एक साल में ही करोड़पति बन गई.
69 साल की मिशैल अमेरिका के न्यू ओर्लियन्स में रहती हैं. उनका बेटा विकलांग है जिसके लिए वो पैसे जमा करना चाहती थीं. मिशैल खुद भी दिल की मरीज हैं. उन्हें अक्सर लगता था कि अगर वो नहीं रहीं तो उनका बेटा अपना जीवन खुद से नहीं गुजार पाएगा. उसकी स्थिति देखकर वो उसका इलाज भी करवाना चाहती थीं मगर उनके पास पैसों की कमी थी. तब उन्हें ये ख्याल आया कि वो एडल्ट वेबसाइट ओन्लीफैंस पर अकाउंट बनाएं. उन्होंने साल 2020 में अपना अकाउंट बनाया और सिर्फ एक साल में वीडियो बनाकर करोड़पति बन गईं. उन्होंने एक साल में करीब 1.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इतने रुपये कमा लिए हैं कि खुद के लिए एक कार भी खरीद ली है और बेटे के लिए पैसे जमा कर रही हैं.
वीडियोज बनाने के लिए वो युवकों को अपने वीडियोज में कास्ट करती हैं. उनका मानना है कि लोगों को युवक और बजुर्ग की जोड़ी देखना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि ये प्लेटफॉर्म उन्हें सशक्त महसूस कराता है. उन्हें लगता है कि इस उम्र में भी वो कुछ भी करने के काबिल हैं. मिशैल के वीडियोज काफी पॉपुलर होते हैं और उन्हें इस बात से जरा भी बुरा नहीं लगता कि उन्हें इस काम के लिए पैसे मिल रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पक्षी के चक्कर में दो सालों छुट्टियों पर नहीं गई है महिला, कहा- बिछड़ने से लगता है डर
जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल
हफ्ते में 7 दिन लेग्स वर्कआउट करती है महिला, बन गई बूटी बिल्डर
वृद्ध महिला के घर बैठ जबरन शराब पीते थे दबंग, विरोध किया तो मार डाला
महिला को नहीं मिली थी सेक्स एजुकेशन, मगर बनी एक्सपर्ट, लोगों को करती है जागरूक
28 साल की महिला कर चुकी है 3 शादियां, 18 की उम्र में पहली बार बनी मां
Leave a Reply