एमपी समेत 8 हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, 5 चीफ जस्टिस का हुआ तबादला

एमपी समेत 8 हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, 5 चीफ जस्टिस का हुआ तबादला

प्रेषित समय :20:37:55 PM / Sat, Oct 9th, 2021

नयी दिल्ली. मध्य प्रदेश समेत 8 हाइकोर्ट को नये चीफ जस्टिस मिल गये हैं. वहीं, 5 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का तबादला कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से विचार-विमर्श करने के बाद ये 8 हाईकोर्ट के जजों को चीफ जस्टिस बनाया, जबकि मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाकर तबादला किया गया है, इसके अलावा कुछ अन्य मुख्य न्यायाधीशों के तबादले किये.

शनिवार 9 अक्टूबर को बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस आरवी मालीमाथ अब मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस होंगे, कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. वहीं, मेघालय हाईकोर्ट के जज रंजीत वी मोरे को मेघालय का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है.
कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाईकोर्ट का, तो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है.  जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रितु राज अवस्थी कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट के जज अरविंद कुमार को गुजरात हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है.

5 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला

राष्ट्रपति ने 5 मुख्य न्यायाधीशों के तबादले भी किये हैं. त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एए कुरेशी राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये गये हैं, तो राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती अब त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश होंगे. मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश का, मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विश्वनाथ समद्दार को सिक्किम हाईकोर्ट का और आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश में 600 आधार केंद्रों को काली सूची में डाला, कार्रवाई का यह है कारण

मध्य प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी एल मुरुगन ने भरा नामांकन

मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर भर्ती का इंटरव्यू 27 सितंबर से

ग्वालियर: मध्य प्रदेश नशे में टल्ली लड़की का सड़क पर हंगामा, आर्मी जीप को मारी लात, सैनिक को दिया धक्का

मध्य प्रदेश में अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति

Leave a Reply