जबलपुर में तेज भागते, तीन सवारी वाहनों को पकड़ेगा इंटरसेप्टर वाहन..!

जबलपुर में तेज भागते, तीन सवारी वाहनों को पकड़ेगा इंटरसेप्टर वाहन..!

प्रेषित समय :18:58:35 PM / Mon, Oct 11th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब तीन सवारी तेज भागती मोटर साइकल, ओव्हर लोड वाहन, बिना हैलमेट वाहनों को पकड़ेगा इंटरसेप्टर वाहन, जिसे आज एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, उक्त वाहन शहर भर में घूमते हुए वाहनों पर नजर रखेगा. इंटीसेप्टर वाहन प्रदेश के 33 जिलों को दिया गया है.

बताया गया है कि मध्यप्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के यातायात थानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिसमें एक इंटरसेप्टर वाहन जबलपुर जिले को भी आवंटित किया गया है. एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि वाहन चलाते समय यदि सही तरीके से ट्राफिक नियमों का पालन किया जाये तो 50 प्रतिशत दुर्घटनाओं को टाला जा सकता हेै. हम हमेशा यातायात नियमों की जानकारी रखते हुये भी अनदेखी करते हैं, जैसे कि हम जानते हैं कि वाहन को तेज नहीं चलाना चाहिये लेकिन हम फिर भी वाहन तेज चलाते हैं, वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं सीट बैल्ट नहीं लगाते हैं, जबकि सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या, हत्या व अन्य कारणों से मरने वालो की संख्या की तुलना मे काफी अधिक होती है, फिर भी हम यातायात के नियमों के प्रति वाहन चलाते समय लापरवाही बरतते हैं.  जबलपुर जिले को प्रदाय इंटरसेप्टर वाहन निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में उपयोगी साबित होगा. इस मौके पर डीएसपी यातायात मधुकर चौकीकर, पंकज परमार, सीएसपी तुषार सिंह, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, यातायात टीआई हेमंत बरहैया, श्रीमति पल्लवी पाण्डे, सूबेदार मोहन सिंह, अमित शिववंशी, रोहित तिवारी, मलिक प्यासी उपस्थित थे.  उक्त वाहन के संचालन हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा जबलपुर यातयात थाने में पदस्थ सूबेदार अमित शिववंशी, एवं सूबेदार रोहित तिवारीए ंको प्रशिक्षित किया गया है.

ऐसे वाहनों पर नजर रखे इंटीसेप्टर वाहन-

इंटरसेप्टर वाहन तेज गति से चलने वाले ओवर स्पीड वाहन, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग सवारी,  वाहनों की नंबर प्लेट, वाहनों की नियम विरुद्ध गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. वाहन में उपलब्ध प्रिंटर द्वारा वाहन से संबंधित स्पीड, नंबर प्लेट, वाहन की तस्वीर सारी जानकारी को प्रिंट कर सकता हैए जिसे आवश्यक होने पर जुर्माने हेतु कोर्ट में भी वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है.

इंटसेप्टर वाहन में लगे उपकरण-

वाहन में में स्पीड रडार गन, ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र, काली फिल्म रीडर मीटर, टीन्ट मीटर, जीपीएस, ब्रीथ एनेलाईजरए लगा हुआ है. उक्त लगे उपकरणों की मदद से नजर रखी जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Leave a Reply