रिश्वत लेते पकडऩे जाने पर लोकायुक्त टीम से विवाद करने लगा पटवारी..! देखे वीडियो

रिश्वत लेते पकडऩे जाने पर लोकायुक्त टीम से विवाद करने लगा पटवारी..! देखे वीडियो

प्रेषित समय :19:45:09 PM / Mon, Oct 11th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जिला सिवनी के ग्राम ब्यौहारी तहसील घुंसौर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 3 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी कृष्णा बेलवंशी को रंगे हाथ पकड़ लिया.   लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी कृष्णा बेलवंशी ने विवाद करना शुरु कर दिया, जिसे कार्रवाई में दखल न देने का कहते हुए शांत कराया गया.

लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास ने बताया कि ग्राम व्यवहारी तहसील घुंसौर जिला सिवनी निवासी मनोज कुमार पिता भगवानदास पटैल ने फोती में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसपर हल्का नम्बर 60 का पटवारी कृष्णा बेलवंशी द्वारा 6500 रुपए की मांग की. मनोज इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, इसके बाद आज प्रथम किश्त तीन हजार रुपए देने के लिए कार्यालय पहुंच गया, जैसे ही पटवारी कृष्णा ने रुपए लिए तो लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, भूपेन्द्र दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटैल, आरक्षक गोविंद राजपूत, विजय विष्ट, आरक्षक राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने रुपए फेंककर अधिकारियों से विवाद करना शुरु कर दिया, जिससे हड़कम्प मच गया. अधिकारियों ने पटवारी को कानूनी कार्यवाही में दखल न देने का कहकर शांत कराया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के उज्जैन और ग्वालियर में ईओडब्ल्यू की कार्यवाही, रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो अधिकारी

लोकायुक्त टीम को देखते ही एसडीएम के रीडर ने फेंके रिश्वत के 15 हजार रुपए..!

जबलपुर में लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत के रुपए फेंककर भागी महिला क्लर्क, देखें वीडियो

एमपी की बसपा विधायक बोली, आटे में नमक बराबर रिश्वत तो चलत है, पीएम आवास योजना में 10 हजार रुपए लेना ठीक नहीं

एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सीबीआई रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Leave a Reply