आईपीएल: आरसीबी ने केकेआर को दिया 139 का टारगेट, कोलकाता की मजबूत शुरुआत

आईपीएल: आरसीबी ने केकेआर को दिया 139 का टारगेट, कोलकाता की मजबूत शुरुआत

प्रेषित समय :21:43:10 PM / Mon, Oct 11th, 2021

शारजाह. आईपीएल 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. जहां विराट कोहली ने टॉस जीतकर ्य्यक्र को गेंदबाजी के लिए बुलाया. पहले खेलते हुए आरसीबी ने 139/7 का स्कोर बनाया. 140 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर का स्कोर दूसरे ओवर तक बिना किसी नुकसान के 19 रन है.

बड़ा स्कोर बना सकती थी आरसीबी

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों के खेल में 138/7 का स्कोर बनाया. पहले दस ओवर तक टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन था और ऐसा माना जा रहा था कि टीम एक बड़ा टोटल बनाने में सफल रहेगी और केकेआर को कड़ी चुनौती देगी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. सुनील नरेन के सामने बेंगलुरु एक खिलाड़ी की न चली. केकेआर को पहली सफलता लॉकी फर्ग्यूसन ने देवदत्त पडिक्कल (21) को आउट कर दिलाई. इसके बाद नरेन ने कैप्टन कोहली (39), श्रीकर भरत (9), डिविलियर्स (11) और मैक्सवेल (15) के विकेट चटकाए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले आज से शुरू, सीएसके की भिड़ंत मुंबई इंडियन से

आईपीएल 2021 के बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे, फाइनल की तारीख भी लगभग तय

इंग्‍लैंड के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच!

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2021: टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में, फैसला होना बाकी

Leave a Reply