आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

प्रेषित समय :07:27:20 AM / Mon, May 3rd, 2021

अहमदाबाद. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली की यह छठी जीत है. वहीं पंजाब की आठ मैचों में यह पांचवीं हार है.

पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 14 गेंदों पहले ही सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे शिखर धवन. उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले.

पंजाब से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 63 रन जोड़े. शॉ 22 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों के साथ 39 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए स्टीव स्मिथ ने 22 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. उन्होंने एक चौका लगाया. 111 रनों के कुल स्कोर पर वह रीले मेरीडिथ की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी 11 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते.

हालांकि, धवन ने एक छोर से आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखा. उन्होंने 47 गेंदो में नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. वहीं शिमरन हेटमायर ने चार गेंदो में नाबाद 16 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा.

वहीं पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. बरार ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया. इसके अलावा रीले मेरीडिथ और क्रिस जॉर्डन को भी एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल और प्रभसिमरन सिंह आए. प्रभसिमरन 16 गेंदों में 12 रन बनाकर 17 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस गेल भी 9 गेंदों में 13 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद चार नंबर पर बैटिंग करने आए डेब्यू मैन डेविड मलान ने मयंक के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. मलान ने 26 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, लेकिन कप्तान मयंक एक छोर पर डटे रहे.

मयंक ने 58 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और चार छक्के निकले. मयंक आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

वहीं दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा आवेश खान और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: पोलार्ड के शानदार प्रदर्शन से जीता मुंबई इंडियंस

आईपीएल : सीएसके ने मुंबई को 219 रन का दिया टारगेट, रायडू ने 27 बॉल पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच आईपीएल में बदला कप्तान, डेविड वार्नर को हटाया, विलियम्सन को सौंपी जिम्मेदारी

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराकर किया उलटफेर

आईपीएल 2021: पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को दी शिकस्त

आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य

Leave a Reply