जबलपुर. रेल मजदूर संघ से निलम्बित भूतपूर्व अध्यक्ष आर.पी. भटनागर व उनके पुत्र के खिलाफ अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक रैली रेलवे स्टेशन से पमरे महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गई. इस रैली में शामिल संघ के पदाधिकारियों ने डॉ. आरपी भटनागर व उनके पुत्र अमित भटनागर के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया.
मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल ने बताया कि निलम्बित तानाशाह अध्यक्ष श्री भटनागर पिता-पुत्र व उनके परिवार ने संघ के खाते के पैसे का हवाई यात्राएं, महंगे रिजोर्ट व होटलों में टूर, विलासिता जीवनशैली आदि में उपयोग किया है, जिससे पमरे के कर्मचारी व संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जब वे नहीं माने तो संघ पदाधिकारियों ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर पिता-पुत्र के निलम्बन का प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने बताया कि भटनागर एण्ड सन्स रेल कर्मचारियों के बीच संघ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अपमानित करवाने का घृणित कार्य कर रहे हैं. इसी के फलस्वरूप संघ के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने वंशवादी व तुगलकी विचारधारा के भटनागर पिता-पुत्र के खिलाफ जबलपुुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं 1 के बाहर से जीएम कार्यालय तक विशाल रैली निकालकर जमकर आक्रोश जताया.
इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सी.एम. उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा, सतीश कुमार, अवधेश तिवारी, दीना यादव, रोशन सिंह, आर.ए. सिंह, हर्ष वर्मा, दीपक केसरी, तरूण बत्रा, धीरू मिश्रा, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, एस.आर. बाउरी, श्यामकला श्रीवास्तव, ए.क.े पाठक , संतोष यादव, बिद्रावन यादव, रवि कुमार, समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.
जबलपुर की ठग महिला का एक और कारनामा सामने आया, दूसरी जमीन दिखाकर हड़पे आठ लाख रुपए
जबलपुर में तेज भागते, तीन सवारी वाहनों को पकड़ेगा इंटरसेप्टर वाहन..!
Leave a Reply