जबलपुर में फर्जी दस्तावेज लगाकर वाहन फायनेंस कराने वाला गिरोह सक्रिय, एक महिला के नाम पर दो वाहन निकाल लिए

जबलपुर में फर्जी दस्तावेज लगाकर वाहन फायनेंस कराने वाला गिरोह सक्रिय, एक महिला के नाम पर दो वाहन निकाल लिए

प्रेषित समय :16:37:58 PM / Tue, Oct 12th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में फर्जी दस्तावेज लगाकर वाहन फायनेंस कराने वाला गिरोह सक्रिय है, इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ है जब लता सिंह नामक महिला के नाम पर दो वाहन फायनेंस करा लिए गए, महिला को उस वक्त पता चला जब किश्त के लिए फायनेंस कंपनी के कर्मचारी पहुंचे. लतासिंह ने गोहलपुर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.        

                           पुलिस से प्राप्त जानकारी के लतासिंह उम्र 32 वर्ष निवासी शिवनगर धनी मैरिज हाल विजय नगर के घर पहुंचे श्रीराम फायनेंस के कर्मचारी ने आकर बताया कि आपकी सुजुकी एक्सिस गाडी क्रमांक एमपी 20 एस एक्स 9497 की किश्त जमा नहीं की गई है, जिसपर महिला हतप्रभ रह गई. लतासिंह ने फायनेंस कंपनी जाकर पता किया तो जानकारी दी कि पिछले वर्ष दीवाली में  खाटवानी सेल्स कृषि उपज मण्डी के सामने गोहलपुर से श्री रामसिटी यूनियन फायनेंस कम्पनी के माध्यम से सुजकी एक्सिस फायनेंस कराकर खरीदी गई है, जिसकी किश्त जमा नहीं की जा रही है. इसी तरह 30 अगस्त 2021 को उसके घर पर अधिवक्त श्याम कुमार राय द्वारा हीरो पिन कार्प कम्पनी की ओर से एक नोटिस भेजा गया, जिसमें मेरे नाम पर हीरो स्प्लेैण्डर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनटी 4089 पिन कार्प कम्पनी का हीरो पिनकॉर्प फायनेंस द्वारा 68 हजार 930 रूपये फायनेंस होना एवं प्रतिमाह 2806 रूपये की किश्त न भरने पर कुल 78 हजार 195 रूपये बकाया होना लेख था, वे हीरो पिनकार्प फायनेंस आफिस  पहुंची तो बताया कि 12 नवम्बर 2020 को सुर्दशन मोटर्स कृषि उपज मण्डी के सामने गोहलपुर से हीरो स्प्लैण्डर मोटर सायकिल एमपी 20 एनटी 4089 हीरो पिनकार्प फायनेंस कम्पनी से फायनेंस कराकर खरीदा गया था.

जबकि लता सिंह ने किसी तरह के वाहन फायनेंस नहीं कराए थे, उसके दस्तावेजों का उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया गया है, जिसपर पुलिस ने धारा  420,467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में तेज भागते, तीन सवारी वाहनों को पकड़ेगा इंटरसेप्टर वाहन..!

ऐतिहासिक स्वर्णिम विजय मशाल को सेना के जीओसी ले. जनरल ने पमरे जीएम के हाथों में सौंपी, जबलपुर स्टेशन से मदनमहल तक ट्रेन के सफर को यादगार बनाया

जबलपुर में महिला रेल कर्मी को बदनाम करने की धमकी देकर दो युवतियों ने हड़पे लाखों रुपए, दोनों गिरफ्तार, फर्जी पत्रकार साथी फरार

Leave a Reply