Hero MotoCorp ने त्योहारों के मौसम का लाभ उठाने के लिए कंपनी अपने नए स्कूटर के साथ बाजार में उत्तरी है. 11 अक्टूबर को कंपनी ने घरेलू बाजार में प्लेजर+ एक्सटेक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर के कुल दो वेरिएंट पेश किए हैं. पहला वेरिएंट है XL वेरिएंट जिसकी कीमत 61,000 रुपये है और दूसरा वेरिएंट है XTec वेरिएंट जिसकी कीमत 69,500 रुपये है. कंपनी ने प्लेजर+ एक्सटेक स्कूटर में बहुत से नए फीचर्स को भी शामिल किया है जिसमें डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, आदि शामिल हैं.
स्कूटर में और भी खास फीचर्स हैं शामिल – Hero Pleasure+ ‘XTec’ के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप का फीचर दिया गया है, जो 110cc सेगमेंट में पहली बार देखा जाएगा. इतना ही नहीं इसमें i3S टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. ग्राहक इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके अलावा इस स्कूटर में साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, मेटल फ्रंट फेंडर जैसे हाई टेक्नॉलोजी फीचर्स भी शामिल हैं.
स्कूटर मफलर प्रोटेक्टर, मिरर, सीट बैकरेस्ट, हैंडल बार, और फेंडर स्ट्राइप पर रेट्रो डिजाइन थीम और प्रीमियम क्रोम एडिशंस से लैस है. इस स्कूटर में Hero MotoCorp कंपनी ने रंगीन इंटरनल पैनल और दोहरे टोन सीट को भी शामिल किया है. स्कूटर में पीछे बैठने के लिए एक ब्रांडेड सीट बैकरेस्ट को भी अटैच किया है.
सुरक्षा की बात करें तो हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक में ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ और “साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन” भी शामिल है. स्कूटर की एक लार्ज कलर रेंज है जैसे कि वर्नियर ग्रे, मैट ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड आदि, जुबिलेंट येलो कलर को खास तौर पर Pleasure+ XTec के लिए तैयार किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नोकिया T20 लॉन्च, 8200mAh की जानदार बैटरी, जानिए बाकी फीचर्स
टाटा सफारी गोल्ड एडिशन लॉन्च, चमचमाती SUV है शानदार फीचर्स से लैस
बड़ा अपडेट iOS 15! जानें आज से किन iPhone और iPad के फीचर्स में होगा बदलाव
आज होगा Citroen C3 का ऑफिशियल ग्लोबल डेब्यू, ये होंगे खास फीचर्स
Leave a Reply