देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को नया सफारी गोल्ड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने यह दावा किया है कि गोल्ड एडिशन हाई क्लास और हाईटेक फीचर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि सफारी गोल्ड एडिशन इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक कार है जो हाल ही में यूएई और ओमान में फिर से शुरू हुई है. अगर आप क्रिकेट देखते हैं, तोह अपने जरूर इस एसयूवी को क्रिकेट ग्राउंड में देखा होगा. तो, आईये जानते हैं क्या नया है टाटा सफारी गोल्ड एडिशन में.
टाटा सफारी गोल्ड एडिशन एक्सटीरियर अपडेट – सफारी गोल्ड एडिशन दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आती है. टाटा मोटर्स इसे ब्लैक गोल्ड और व्हाइट गोल्ड कहती है. हालांकि नई बात यह है कि सफेद रंग की सफारी को डुअल-टोन कलर थीम में पेश किया गया है और इसका रूफ काले रंग का है. हालांकि, दोनों वर्ज़न में एक फ्रंट ग्रिल है जिसे अब सुनहरे रंग में रंगा गया है.
टाटा सफारी गोल्ड एडिशन फीचर अपडेट – सफारी गोल्ड एडिशन में एक केबिन है जिसमें अब एक एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस सपोर्ट, वेन्टीलेटेड सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग है. ध्यान दें कि एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और वायरलेस सपोर्ट अब एडवेंचर एडिशन सहित XZ पर उपलब्ध है, जबकि एयर प्यूरीफायर को XT, XT+ और XTA+ ट्रिम्स में भी उपलब्ध कराया गया है.
टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत और अन्य जानकारी – सफारी गोल्ड एडिशन XZ+ और XZA+ वेरिएंट पर उपलब्ध है, और इसे छह और सात-सीट लेआउट दोनों में खरीदा जा सकता है. यह मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ भी पेश किया जाता है. मैनुअल सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की कीमत 23.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. कार के इंजन और डाईमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टाटा मोटर्स इस दिवाली में लांच करेगी mini SUV Punch
टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई NRG 2021 टिआगो
मोटर्स शोरुम का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, दो साथियों के साथ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हुई
टाटा मोटर्स ने Nexon SUV की इन वेरिएंट्स को कंपनी ने किया बंद
Leave a Reply