बिग बी के 79वें जन्‍मदिन पर फैंटिको लेकर आया ‘शहंशाह’ जैकेट

बिग बी के 79वें जन्‍मदिन पर फैंटिको लेकर आया ‘शहंशाह’ जैकेट

प्रेषित समय :07:10:22 AM / Wed, Oct 13th, 2021

मुंबई : फैंटिको एक नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) प्‍लेटफॉर्म है, जो सिनेमा, संगीत, कला और खेलों की दुनिया के कलेक्टिबल्‍स पेश करता है, ताकि उपभोक्‍ताओं को यह दुर्लभ चीजें खरीदने का मौका मिल सके

अमिताभ बच्‍चन की शहंशाह फिल्‍म का प्रसिद्ध जैकेट ऐसा ही एक कलेक्टिबल है, जो इस प्‍लेटफॉर्म पर नीलामी के लिये लाइव होने जा रहा है 

मुंबई : फैंटिको बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के प्रशंसकों को उनके 79वें जन्‍मदिन पर उनके बेहतरीन कलेक्टिबल्‍स पाने का मौका दे रहा है. फैंटिको एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जो एनएफटी खरीदने में पारखी लोगों की मदद से कलेक्‍टर्स/ निवेशकों और प्रशंसकों के लिये सिनेमा, संगीत, कला और खेलों के क्षेत्र की संपदाएं बनाने पर फोकस करता है.

100 से ज्‍यादा फिल्‍मों और चार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों तथा एक दादासाहब फालके पुरस्‍कार समेत अनगिनत राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के साथ अमिताभ बच्‍चन बॉलीवुड का दूसरा नाम है. फैंटिको उनके 79वें जन्‍मदिन को यादगार बनाने के लिये अपने प्‍लेटफॉर्म पर शहंशाह फिल्‍म का उनके कॅरियर का सबसे प्रसिद्ध कॉस्‍ट्यूम, दीवार फिल्‍म की एक ओरिजिनल बुकलेट और शोले फिल्‍म के 6 दुर्लभ शो कार्ड्स पेश कर रहा है

शहंशाह के डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर टीनू आनंद ने कहा, “शहंशाह के कॉस्‍ट्यूम को सच में आइकॉनिक बनाने में बहुत खून-पसीना लगा है. डिजाइनर को यही कहा गया था कि हमें एक देखने लायक कॉस्‍ट्यूम चाहिये, जो पहले किसी ने न देखा हो और जिसे देखकर दर्शकों की सांसें थम जाएं. और जब क्रू ने श्री बच्‍चन को पहली बार सेट पर वह जैकेट पहने देखा, तब बिलकुल वही हुआ. वह उनके शानदार कॅरियर का सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया कॉस्‍ट्यूम बन गया. किसी कलेक्टिबल से जुड़े पलों को सामने रखना ही नहीं, बल्कि दर्शकों को उस तक पहुँच देना भी महत्‍वपूर्ण है और फैंटिको यही हासिल करने की कोशिश में जुटा है.”

विस्‍टास मीडिया कैपिटल के ग्रुप सीईओ और को-फाउंडर अभयानंद सिंह ने कहा, “फैंटिको अपनी तरह का अनोखा प्‍लेटफॉर्म है, जो सिनेमा, संगीत, कला और खेलों के हर प्रशंसक को इन दुर्लभ कलेक्टिबल्‍स को पाने का मौका देता है. बिग बी हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के महानायक हैं और यह उनका 79वां जन्‍मदिन है, इसलिये उनके कलेक्टिबल्‍स को दुनिया के सामने रखने के लिये इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था.‘’

FANTICO KEEPS THE ‘SHAHENSHAH’ SAGA ALIVE ON BIG B’s 79TH BIRTHDAY

Fantico a non-fungible token (NFT) platform showcases collectibles from the world of cinema, music, art and sports giving consumers a chance to own these rare items.

Amitabh Bachchan’s iconic jacket from the movie Shahenshah is one such collectible going live for auction on the platform.

October 2021, Mumbai: Fantico allows fans to own exquisite collectibles of the legendary Bollywood icon- Amitabh Bachchan on his 79th birthday. Fantico, a platform which focuses on creating assets in the field of cinema, music, art and sports curated with the help of connoisseurs for collectors/investors and fans with a taste for purchasing NFTs.

With over 100 films and numerous national and international accolades, including four National Film Awards, a Dadasaheb Phalke Award, Amitabh Bachchan is synonymous with Bollywood. Fantico presents his career’s most famous costume from Shahenshah, an original booklet of Deewaar and a set of 6 rare show cards of Sholay on the platform to mark his 79th birthday.

Tinnu Anand, Director and Producer of Shahenshah, said, "A lot of blood and sweat went into making the costume of Shahenshah truly iconic. The brief given to the designer was that it needed to be a spectacular costume never seen before which would take the viewers’ breath away. That was exactly the reaction when the crew first saw Mr. Bachchan wearing the jacket on the sets. It went on to being the most loved costume of his illustrious career. It is important to not only put forth the moments behind a collectible, but also providing access to fans at large and this is exactly what Fantico is trying to achieve.”

Abhayanand Singh, Group CEO and Co-Founder of Vistas Media Capital said “Fantico is a one of its kind platform which gives a chance to every cinema, music, arts and sports buff to get their hands on these rare collectibles. Big B being a heroic figure in the Hindi film industry is celebrating his 79th birthday and there couldn't have been a better day to open this to the world.”

NFTs are permanent digital certificates of ownership that are secured and encrypted using blockchain-enabled technology. This allows buyers of such digital collectibles to have permanent ownership of such assets which are enabled and secured on a blockchain. Through Fantico, NFT buyers can purchase Indian cinema-focused exclusive digital collectibles either through a sale or auction.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डेनियल क्रेग ने अपनी आखिरी जेम्स बॉन्ड फिल्म में किया इमोशनल

शमिता शेट्टी ने घर में की धमाकेदार एंट्री, सलमान खान से बोलीं- फिल्मों से नहीं, BB OTT से मिली पहचान

बच्चों को स्कूल भेज पोर्न फिल्में बनाते थे मम्मी-पापा, स्कूल वालों ने खोली पोल

एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस ने अब चुन लिया बेहद खतरनाक प्रोफेशन

Divya Dutta B'day: सलमान खान की फिल्म से मिली थी पहचान

Leave a Reply