जबलपुर में बरेला मंदिर दर्शन करने जा रहे बाईक सवारों को बुलेरों ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जबलपुर में बरेला मंदिर दर्शन करने जा रहे बाईक सवारों को बुलेरों ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

प्रेषित समय :18:45:38 PM / Wed, Oct 13th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरेला रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तेज गति से आ रही बुलेरो ने मोटर साइकल सवारों को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, वहीं इंद्रजीत मरावी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड निवासी सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष खमरिया फैक्टरी में कार्यरत है. सुरेन्द्रपुरी बीती रात 11.30 बजे के लगभग अपने दोस्त इंद्रजीत मरावी को मोटर साइकल में बिठाकर बरेला स्थित शारदा मंदिर दर्शन के लिए घर से निकले, दोनों जब जैक्शन ढाबा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही बुलेरो गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी, बुलेरों की टक्कर लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित उछलकर सामने की ओर गिरे, जिन्हे बुलेरो चालक कुचलते हुए निकल गया, हादसे में सुरेन्द्रपुरी के सिर, चेहरे, सीने, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इंद्रजीत मरावी के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई.

दुर्घटना होते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने दोनो को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इंद्रजीत की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया, वहीं सुरेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने सुरेन्द्रपुरी को इस हालत में देखा तो फूट-फूट कर रोए, जिन्हे देख अन्य लोगों की आंखे नम हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पूर्व पार्षद के भतीजे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुकान को लेकर हुए झगड़े के बाद उठाया कदम, सुसाइड नोट में लिखे 7 नाम

मिनी-ट्रक में भूसे के नीचे छिपाकर जबलपुर लाई जा रही थी 12 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कार सवार फरार, दो गिरफ्तार

जबलपुर से गुजरेगी हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज के मध्य तीन-तीन ट्रिप दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन

जबलपुर में क्लर्क-एकाउटेंट के जरिए रिश्वत लेता रहा ज्वाइन डायरेक्टर एजुकेशन: 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर कुख्यात बदमाश रज्जाक पहलवान के घर पहुंची नगरनिगम-पुलिस की टीम

Leave a Reply