पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आर्शीवाद बारात घर रांझी क्षेत्र में दुकान को लेकर तरनजीतसिंह गुजराल व उसके साथियों से सौरभ साहू का झगड़ा हो गया. झगड़ा तो किसी तरह शांत हो गया और सौरभ घर के अंदर गया और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह 4 बजे के लगभग परिजनों ने सौरभ को फांसी पर झूलते देखा तो चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन सात लोगों के नाम लिखे है जिनके कारण सौरभ ने फांसी लगाई है.
पुलिस के अनुसार आर्शीवाद बारात घर के पास दुकान को लेकर सौरभ साहू के बीच तरनजीतसिंह गुजराल से विवाद चल रहा है, रात 10.30 बजे लगभग भी पूर्व पार्षद का भतीजा सौरभ का फिर तरनजीतसिंह से झगड़ा हुआ, इस दौरान तरनजीतसिंह के साथी आ गए, इन सभी के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसपर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने किसी तरह दोनों के बीच झगड़ा तो शांत करा दिया, इसके बाद सौरभ अपने कमरे में गया और पंखे में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली, सुबह चार बजे के लगभग परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो देखा कि सौरभ फ ांसी के फंदे पर झूल रहा है, जिसपर परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने सौरभ को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे जांच के दौरान कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सौरभ ने आत्महत्या पूर्व उन सात लोगों के नाम लिखे है, जिनके कारण फांसी लगाई है, हालांकि पुलिस ने अभी तक नामों को सार्वजनिक नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सुसाइड नोट का खुलासा किया जाएगा, इधर सुसाइड नोट में नाम होने को लेकर रांझी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, जिसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से गुजरेगी हबीबगंज-दानापुर-हबीबगंज के मध्य तीन-तीन ट्रिप दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर कुख्यात बदमाश रज्जाक पहलवान के घर पहुंची नगरनिगम-पुलिस की टीम
जबलपुर की ठग महिला का एक और कारनामा सामने आया, दूसरी जमीन दिखाकर हड़पे आठ लाख रुपए
जबलपुर में तेज भागते, तीन सवारी वाहनों को पकड़ेगा इंटरसेप्टर वाहन..!
Leave a Reply