पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्वारीघाट क्षेत्र में रमावती यादव के घर डिश वॉश करने के बहाने आए दो युवकों ने सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. महिला ने जब स्टील का डिब्बा खोलकर देखा तो उसने रखी सोने क ी चैन सहित अन्य जेवर गायब थे. ठगी की वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार नर्मदा नगर ग्वारीघाट निवासी रमावती यादव उम्र 45 वर्ष के घर दोपहर एक बजे के लगभग दो युवक आए और स्वयं को पंतजली शॉप का कर्मचारी बताते हुए डिस वॉश से बर्तन साफ करने की बात कही, जिसपर रमावती ने घर से पीतल के बर्तन निकालकर दिए, जिन्हे युवकों ने साफ कर दिया, इसके बाद और बर्तन साफ करते हुए कहा कि सोने व चांदी के जेवर भी साफ हो जाएगे, महिला ने सोने की चैन सहित अन्य जेवर भी साफ करने के लिए दे दिए. ठगों ने जेवरों को एक स्टील के डिब्बे में रखकर हिलाया इसके बाद यह पानी मंगाया, महिला जब पानी लेने के लिए गई, इस दौरान ठग भाग निकले, महिला ने स्टील का डिब्बा खोलकर देखा तो जेवर गायब थे. घबराकर महिला ने परिजनों सहित आसपास के लोगों को जानकारी दी, जिससे हड़कम्प मच गया. कुछ लोगों ने आसपास क्षेत्र में तलाश की लेकिन दोनों ठगों का कही पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई और पूछताछ के बाद ठगों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Leave a Reply