शारजाह. आईपीएल 2021 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. केकेआर ने क्वालिफायर-2 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया. दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही थी. उसे क्वालिफायर-1 में सीएसके ने हराया था. मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 135 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया. ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 55 जबकि शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को केकेआर और सीएसके के बीच खेला जाएगा. यानी इस बार भी टी20 लीग में नया चैंपियन देखने को नहीं मिलेगा. सीएसके ने 3 जबकि केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने शानदार शुरुआत की. वेंकटेश अय्यर (55) और शुभमन गिल (46) ने पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर 96 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी थी. पहले 6 ओवर में टीम ने बिना विकेट के 51 रन बना लिए थे. अय्यर का यह सीजन का तीसरा अर्धशतक है. वे पहली बार टी20 लीग का मुकाबला खेल रहे हैं और 300 से अधिक रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 125 का है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: दिल्ली ने सीएसके के सामने 173 रनों का रखा टारगेट, टी-20 में ड्वेन ब्रावो के 550 विकेट पूरे
आईपीएल 2021: दिल्ली ने बेंगलूरु को दिया 165 रनों का टारगेट
आईपीएल: पंजाब ने राहुल की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई को सात ओवर पहले दी मात
Leave a Reply