दशहरे के दिन भी राहत नहीं, फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

दशहरे के दिन भी राहत नहीं, फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

प्रेषित समय :09:35:17 AM / Fri, Oct 15th, 2021

नई दिल्ली. आज दशहरे के दिन एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं. सिर्फ अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.50 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये है तो वहीं डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नै में पेट्रोल 1.2.40 रुपये के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं डीजल 98.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 105.76 रुपये है जबकि डीजल 96.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

मध्य प्रदेश की अगर बात करें तो भोपाल में पेट्रोल की बिक्री 113.73 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से हो रही है जबकि डीजल के दाम में 35 पैसे बढ़ने के बाद 103.03 पर पहुंच गया है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 99.60 रुपये है जबकि डीजल 99.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 108.80 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 99.63 रुपये की दर से बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 108.44 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल भी सैंकड़ा पार कर 100.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आम आदमी को झटका! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

अभिमनोजः जिस देश में पानी से सस्ता पेट्रोल हो, वहां के मंत्रीजी को तो सम्मानित किया जाना चाहिए!

फिर हुई ईंधन की कीमत में वृद्धि: 10 दिनों में 2.80 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम

लगातार छटवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

मोदीजी! पतियों को फंसा दिए हो, पेट्रोल के कारण बाहर नहीं जा सकते? गैस के कारण घर में नहीं रह सकते?

आम आदमी की जेब में डाका: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Leave a Reply