आम आदमी की जेब में डाका: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आम आदमी की जेब में डाका: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रेषित समय :09:49:35 AM / Sat, Oct 9th, 2021

नई दिल्ली. महंगाई का जनता की जेब पर डाका डालना जारी है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है. आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी की गई है. आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 33 से 37 पैसे और एक लीटर डीजल के दाम में 26 से 30 पैसे की बढोतरी हुई है

दिल्ली में शनिवार को  पेट्रोल प्रति लीटर 103.84 रुपये पर चला गया. डीजल भी छलांग लगा कर 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. गौरतलब है कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्कों और उपकर में भारी बढ़ोतरी की थी. इससे सरकार के राजस्व संग्रह में काफी वृद्धि हुई है. इस समय देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो चुका है. वहीं कई राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है. लगातार चौथे दिन ईंधन की कीमतों में वृद्धि के साथ यह मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर है.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया, जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गई. तब से डीजल के दाम 3.80 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम करीब 2.70 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिर लगा महंगाई का झटका: तेल कंपनियों ने बढ़ाये पेट्रोल और डीजल के दाम

महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

आसमान पर महंगाई: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोत्तरी

पाकिस्तान में 127 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, सरकार ने कही ऐसी बात, लोग उड़ा रहे हैं मजाक

1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक का माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक्स

Leave a Reply