नई दिल्ली. आम आदमी पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 104.44 रुपये पर पहुंच गया है.
वहीं डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 82 डॉलर के पार पहुंच गई हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. आपको बता दें पेट्रोल की कीमतों में अक्टूबर महीने में अब तक 2.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. वहीं, 10 दिनों में डीजल 3.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
देश के 26 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में कीमत 110 रुपये के भी पार पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आम आदमी की जेब में डाका: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
फिर लगा महंगाई का झटका: तेल कंपनियों ने बढ़ाये पेट्रोल और डीजल के दाम
महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
आसमान पर महंगाई: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोत्तरी
दुनिया पर मंडरा रहा है गंभीर संकट, पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस और बिजली सब कुछ होगा महंगा
Leave a Reply