रस्सी कूदने के क्या हैं फायदे? जानें किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

रस्सी कूदने के क्या हैं फायदे? जानें किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

प्रेषित समय :08:54:21 AM / Fri, Oct 15th, 2021

रस्सी कूदना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो रस्सी कूदने के फायदों के बारे में नहीं जानते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि रस्सी कूदने के क्या फायदे हैं और इस दौरान हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

रस्सी कूदने के फायदे

– रस्सी कूदने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसके लिए नियमित रूप से पंद्रह से बीस मिनट तक रस्सी कूदना चाहिए.

– रोजाना नियमित रूप से दस मिनट तक रस्सी कूदने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

– रस्सी कूदने से दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.

– रस्सी कूदने से फेफड़े मजबूत होते हैं और इनकी क्षमता बढ़ती है.

– नियमित रूप से रस्सी कूदने से हार्ट अटैक और डिप्रेशन जैसी बीमारियां होने का खतरा भी कम होता है.

– रस्सी कूदने से बच्चों की लंबाई बढ़ने में मदद मिलती है.

– रस्सी कूदने से हड्डियों को मजबूती मिलती है और बैलेंसिंग में फोकस बढ़ता है.

रस्सी कूदते समय इन बातों का रखें ख्याल

– खाली पेट रस्सी नहीं कूदनी चाहिए इससे पेट में दर्द की दिक्कत हो सकती है.

– खाना खाने के तुरंत बाद रस्सी नहीं कूदनी चाहिए, इसके लिए लंच के लगभग दो घंटे बाद का समय रखें.

– सबसे पहले रस्सी ही नहीं कूदनी चाहिए पहले हल्की एक्सरसाइज़ करें और वार्मअप कर लें.

– जिन लोगों को अस्थमा या सांस की बीमारी हो उनको रस्सी नहीं कूदनी चाहिए.

– जो लोग किसी भी तरह की हार्ट सम्बन्धी दिक्कत से गुज़र रहे हों उनको रस्सी नहीं कूदनी चाहिए.

– जो लोग ऑस्टियोपोरोसिस या किसी और तरह की हड्डियों से संबंधित समस्या से जूझ रहे हों वो रस्सी न कूदें.

– जिन लोगों को हार्निया हो या किसी तरह की कोई सर्जरी हाल ही में हुई हो, उनको भी रस्सी नहीं कूदनी चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कलर आई लाइनर लगाने से पहले जान लें जरूरी टिप्स

फटे होंठों से हैं परेशान हैं तो इन टिप्स का पालन करें, बनेंगे आर्कषक होंठ

किसी से भी बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स को आजमाएं

दो मुंहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, कुछ ही दिन में दिखेगा असर

शुरु​आती महीनों में प्रेगनेंसी को छिपाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

Leave a Reply