उज्जैन. उज्जैन जिले में स्थित गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल के प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. गेल के घट्टिया स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के टैंक में गिरकर दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गयी. दोनों कर्मचारी टैंक की सफाई कर रहे थे उसी दौरान ये हादसा हो गया. खबर मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एडीएम संतोष टैगोर गेल और SDM गोविन्द दुबे गेल की सेफ्टी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं.
उज्जैन के नजदीक घट्टिया तहसील में मौजूद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बॉटलिंग प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. यहाँ एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की सफाई कर रहे दो लोगों की गिरने से मौत हो गई. दोनों के शवों को देर रात 3.30 बजे निकाला गया. दोनों श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है.
इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को भोपाल से बुलाया गया था. जबकि इनके साथ में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के गुना स्थित प्लांट, नागदा स्थित ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और प्रशासन भी पूरी रात लगे रहे. दोनों के शवों को वहां से सीधे पोस्टमार्टम हाउस लाया गया और पोस्टमार्टम करने के बाद अल सुबह उनके गांव रवाना किया गया.
परिजनों को अंदर नहीं जाने देने से नाराज करणी सेना के पदाधिकारियों ने उज्जैन-आगर-झालावाड़ मार्ग जाम कर दिया. हालांकि 10 मिनट बाद ही घटिया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर रास्ता खोल दिया. घटि्टया थाना टीआई विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि चक्का जाम प्रतीकात्मक था. थोड़ी ही देर में प्रदर्शन कर रहे लोगों हटाकर ट्रैफिक खोल दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के रतलाम में पाइप गोदाम में भीषण आग, पेट्रोल पंप करीब होने से आसपास के घर खाली कराए
फिर लौट रहा मानसून : कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका, एमपी सहित इन राज्यों से हुई मानसून की वापसी
एमपी के सरकारी अस्पतालों में कुपोषित बच्ची को नहीं मिला इलाज, चली गई जान
एमपी के सरकारी अस्पतालों में कुपोषित बच्ची को नहीं मिला इलाज, चली गई जान
Leave a Reply