एमपी के रतलाम में पाइप गोदाम में भीषण आग, पेट्रोल पंप करीब होने से आसपास के घर खाली कराए

एमपी के रतलाम में पाइप गोदाम में भीषण आग, पेट्रोल पंप करीब होने से आसपास के घर खाली कराए

प्रेषित समय :16:11:21 PM / Thu, Oct 14th, 2021

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में गुरुवार सुबह पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई. दो घंटे की मशक्कत के बाद 7-8 दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. प्लास्टिक पाइप का यह गोदाम मोहन नगर क्षेत्र में रिहायशी इलाके और एक पेट्रोल पंप के पास था. एहतियातन गोदाम के आसपास के कुछ घरों को खाली करा लिया गया था. राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें और धुआं शहर में 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई देते रहे. यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के पीवीसी पाइप और केबल रखी हुई थीं.

आग बुझाने में डीडी नगर थाना प्रभारी झुलसे

गोदाम के पास मौजूद पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके तक आग न फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकलकर्मी दो घंटे तक आग बुझाने में जुटे रहे. आग बुझाने और इलाके से लोगों को बाहर निकालने के दौरान डीडी नगर थाना प्रभारी अशोक निनामा का हाथ झुलस गया. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

 रिहाइशी इलाके में गोदाम की इजाजत नहीं

रतलाम एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि रिहाइशी इलाके के पास गोदाम की अनुमति नहीं है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गोदाम के पास कचरे के ढेर में आग लगाई गई थी. यहां से आग गोदाम तक पहुंच गई. आसपास के आठ घरों के सामान को भी आग की वजह से नुकसान पहुंचा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के रतलाम में गुजारे-भत्ते का केस वापस नहीं लिया तो सनकी पति ने दांत से काट ली पत्नी की नाक, गिरफ्तार

एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा

रतलाम में कंटनेर, लोडिंग पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में तीन की मौत

एमपी में प्रशासनिक सर्जरी, दमोह, रतलाम और गुना कलेक्टर बदले, उपचुनाव में हार का खामियाजा तरुण राठी को उठाना पड़ा

रतलाम में PPE ड्रेस पहनकर वर-वधु ने लिए सात फेरे

एमपी के 7 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा: भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन 3 मई, जबलपुर, रतलाम, सागर, गुना 1 मई तक

Leave a Reply