CBSE 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा की डेट शीट 18 अक्टूबर को

CBSE 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा की डेट शीट 18 अक्टूबर को

प्रेषित समय :10:14:32 AM / Fri, Oct 15th, 2021

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड टर्म 1 परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण डिटेल जारी की हैं. CBSE ने बताया कि परीक्षाओं के लिए डेट शीट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. बोर्ड ने बताया कि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में जबकि छोटे विषयों की परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा की अवधि की भी जानकारी दी है. जिसके अनुसार परीक्षा 90 मिनट की होंगी. परीक्षा 10:30 की जगह 11:30 बजे शुरू होगी, जिसमें पेपर पढ़ने के लिए 15 से 20 मिनट का समय दिया जाएगा.

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं टर्म परीक्षा के पहले आयोजित की जाएंगी. अंतिम परिणाम दूसरे सत्र की परीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे. बता दें कि इस वर्ष बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र को दो भागों में विभाजित किया है जिनमें प्रत्येक सत्र में लगभग 50% पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है.

बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो भागों में विभाजित करने का फैसला लिया था. जिसमें प्रत्येक भाग में 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम को शामिल किया गया था. इससे पहले बोर्ड ने टर्म 1 की परीक्षा 15 नवंबर से जबकि टर्म 2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित करने की घोषणा की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डाक विभाग में बंंपर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास को बिना परीक्षा के नौकरी

MPPSC Prelims 2020 Result- राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

SSB में बिना परीक्षा नौकरी का मौका, वेतन 80000 तक

एमपी हाईकोर्ट ने अयोग्य घोषित की मेडिकल यूनिवर्सिटी परीक्षा घोटाले के लिए गठित की गई कमेटी

REET परीक्षा में पुलिसकर्मी करवा रहे थे पत्नियों को नकल, 1.30 घंटे पहले मोबाइल पर आ गया था पेपर

बाबूलाल शर्माः युवाओं को इतनी दूर परीक्षा सेंटर अलॉट करने का क्या तुक है?

Leave a Reply