हंगर इंडेक्स में भारत 7 पायदान नीचे खिसका, अब दुनिया में 101वां स्थान, पाकिस्तान-बांग्लादेश भी हमसे आगे

हंगर इंडेक्स में भारत 7 पायदान नीचे खिसका, अब दुनिया में 101वां स्थान, पाकिस्तान-बांग्लादेश भी हमसे आगे

प्रेषित समय :15:52:40 PM / Fri, Oct 15th, 2021

नई दिल्ली. भारत 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2021 में 101वें स्थान पर खिसक गया है. पिछले साल यानी 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था. इस इंडेक्स में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लोग कोविड-19 और इसके चलते लगाई गई पाबंदियों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

भारत में भुखमरी का स्तर अलार्मिंग

आयरिश एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन आर्गनाइजेशन वेल्ट हंगर हिल्फ़ की संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को चिंताजनक बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी अलार्मिंग हंगर कैटेगरी में हैं. चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने टॉप रैंक हासिल किया है. इनका त्र॥ढ्ढ स्कोर पांच से कम है. भारत का त्र॥ढ्ढ स्कोर 27.5 है.

चार इंडिकेटर्स से किया जाता है GHI का कैलकुलेशन

GHI स्कोर का कैलकुलेशन चार इंडिकेटरों पर किया जाता है - अंडर नरिशमेंट; चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनका वजन उनकी हाइट के हिसाब से कम है), चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के मुताबिक हाइट कम है) और चाइल्ड मॉर्टेलिटी (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर).

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे, यातायात बाधित

नवजोत सिद्धू दिल्ली तलब- हरीश रावत बोले- संगठन विस्तार को लेकर होगी चर्चा, वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद

दिल्ली : घायल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 18 से शुरू होगा रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ कैंपेन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

दिल्ली के नजदीक 5 अनोखे गेटवे, जहां इस त्योहार के मौके पर आप जा सकते हैं

Leave a Reply