पेट्रोल-डीजल के बाद हंगर इंडेक्स में शतकवीर.... न खाउंगा, न खाने दूंगा!

पेट्रोल-डीजल के बाद हंगर इंडेक्स में शतकवीर.... न खाउंगा, न खाने दूंगा!

प्रेषित समय :21:28:44 PM / Fri, Oct 15th, 2021

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप-7597335007). भारत 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में 101वें स्थान पर खिसक गया है!

पेट्रोल-डीजल में शतक पार होने के बाद हंगर इंडेक्स में शतक पार होते ही व्यंग्यबाण चलने लगे हैं....

दीक्षा नितिन राउत @DeekshaNRaut ने ट्वीट किया- मोदी जी ने केवल एक ही वादा किया था, जब उन्होंने- न खाउंगा, न खाने दूंगा, कहा था!

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था.

दिलचस्प बात यह है कि इस इंडेक्स में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है?

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में लोग कोविड-19 और इसके चलते लगाई गई पाबंदियों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

खबरें हैं कि आयरिश एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन आर्गनाइजेशन वेल्ट हंगर हिल्फ़ की संयुक्त रूप से तैयार की गई इस रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को चिंताजनक करार दिया गया है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश नेपाल (76), बांग्लादेश (77), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी चिंताजनक हंगर कैटेगरी में हैं.

Srinivas BV @srinivasiyc एक ही तो दिल है मोदी जी, आखिर कितनी बार 'चीरोगे'?

https://twitter.com/i/status/1448961440845479943

https://twitter.com/DeekshaNRaut/status/1448848230704455684

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय-अमेरिकियों ने 1 करोड़ लोगों को कराया भोजन, टेक्सस में चलाया हंगर मिटाओ आंदोलन

आम आदमी को झटका! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

लगातार छटवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

डबलूसीआरईयू की लोको शाखा द्वारा डीजल शेड, मिलराइट, ब्रेकडाउन और फ्यूल के कर्मचारियों से किया कार्यस्थल पर संपर्क

आम आदमी की जेब में डाका: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दुनिया पर मंडरा रहा है गंभीर संकट, पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस और बिजली सब कुछ होगा महंगा

Leave a Reply