कांग्रेस को अगले साल अक्टूबर तक मिल सकता है नया अध्यक्ष, 2022 में होंगे संगठन चुनाव

कांग्रेस को अगले साल अक्टूबर तक मिल सकता है नया अध्यक्ष, 2022 में होंगे संगठन चुनाव

प्रेषित समय :13:37:28 PM / Sat, Oct 16th, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली में AICC दफ़्तर में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के जी-23 समूह के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं और उनके बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं हैं. वहीं आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरू हो सकती है. पार्टी को अगले साल अक्टूबर तक नया अध्यक्ष मिल सकता है. सूत्रों ने बताया है कि साल 2022 में संगठन चुनाव कराए जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते और अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे. सोनिया ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं.  उन्होंने संगठानात्मक चुनाव का हवाला देते हुए कहा, पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से मजबूत हो, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एकजुटता हो और पार्टी के हित को सर्वोच्च रखा जाए. इन सबसे ऊपर आत्मनियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है.

बता दें कि पार्टी ने 22 जनवरी को सीडब्ल्यूसी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था कि कांग्रेस में जून 2021 तक निर्वाचित अध्यक्ष होगा, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते 10 मई की सीडब्ल्यूसी बैठक में इसे टाल दिया गया था. सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे, यातायात बाधित

नवजोत सिद्धू दिल्ली तलब- हरीश रावत बोले- संगठन विस्तार को लेकर होगी चर्चा, वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद

दिल्ली : घायल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 18 से शुरू होगा रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ कैंपेन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

Leave a Reply