CWC की बैठक में सोनियां गांधी ने कहा- मैं ही कांग्रेस अध्यक्ष, मीडिया के जरिये मुझसे बात न करें

CWC की बैठक में सोनियां गांधी ने कहा- मैं ही कांग्रेस अध्यक्ष, मीडिया के जरिये मुझसे बात न करें

प्रेषित समय :12:29:58 PM / Sat, Oct 16th, 2021

नई दिल्ली. सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को जी 23 नेताओं पर जमकर निशाना साधा. सोनिया ने CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने, G-23 के नेताओं की बयानबाजी समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. सोनिया ने कहा कि- ‘वह जानती हैं कि वह अंतरिम अध्यक्ष हैं वह पहले ही चुनाव करवाना चाहती थी लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं करवा पाए. अब पार्टी संगठन के चुनाव के लिए शेड्यूल घोषित किया जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि  ‘पूर्ण संगठनात्मक चुनावों का कार्यक्रम के बारे में  महासचिव वेणुगोपाल जी आपको पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे.’

सोनिया ने G-23 नेताओं को नसीहत देते हुए कहा- ‘मैं पार्टी नेताओं से खुले दिल से बात करती हूं लेकिन मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की ज़रूरत नहीं है.’ सोनिया ने G-23 के नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा- ‘अगर आप मुझे बोलने की इजाजत दें तो “मैं ही कांग्रेस की पूर्णकालिक और कार्यशील अध्यक्ष हूं.’

उन्होंने कहा-  ‘पूरा संगठन कांग्रेस को फिर से मजबूत करना चाहता है. लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोपरि रखने की जरूरत है. इसके लिए आत्म-नियंत्रण और अनुशासन की आवश्यकता है.’ G-23 के नेताओं पर निशाना साधने के बाद सोनिया ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा-  ‘मोदी सरकार का एकमात्र एजेंडा है -‘बेचो,बेचो,बेचो.’ सोनिया ने बैठक में जम्मू-कश्मीर में हुई हालिया हत्या की घटनाओं की निंदा भी की. सोनिया गांधी ने कहा ‘जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की टारगेटेड किलिंग की निंदा करते हैं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे, यातायात बाधित

नवजोत सिद्धू दिल्ली तलब- हरीश रावत बोले- संगठन विस्तार को लेकर होगी चर्चा, वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद

दिल्ली : घायल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 18 से शुरू होगा रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ कैंपेन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

Leave a Reply