पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चिकनी कुआं क्षेत्र में दुर्गा पंडाल के पास डांस को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया, हमले में दोनों पक्षों के युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, झगड़ा होते देख पूजन-अर्चन के लिए आए लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार चिकनी कुआं गढ़ा क्षेत्र में समिति के सदस्यों ने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की थी, जहां पर बीती रात डीजे पर अंकित चौधरी निवासी देवताल रामनगर सहित सहित अन्य युवक डांस कर रहे थे, इस दौरान पंकज पटैल भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और डांस करने लगा, डांस करते वक्त दोनों पक्षों के बीच गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी. इस बीच पंकज ने पंडाल से तलवार निकालकर अंकित चौधरी पर हमला कर दिया, वहीं अंकित चौधरी ने भी धारदार हथियार निकालकर पंकज पर हमला कर दिया, वहीं दोनों पक्षों के युवक भी एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. हमला होते देख पूजन-अर्चन के लिए पहुंचे लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, चहल पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया. वहीं समिति के सदस्य बीच बचाव करने में जुटे रहे, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Leave a Reply