अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. जहां आप सस्ते में माता वैष्णो देवी का टूर कर सकते हैं. दरअसल, IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी के लोकप्रिय मंदिर में तीन रात और चार दिनों के टूर पैकेज के साथ आया है. सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है. प्यार से माता रानी और वैष्णवी के रूप में भी जाना जाता है, मंदिर देवी माँ की अभिव्यक्ति है. मंदिर लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. कटरा से 12 किमी दूर है.
यात्रा कार्यक्रम – नई दिल्ली-जम्मू-कटरा-बाणगंगा-कटरा-जम्मू-नई दिल्ली
पहला दिन – नई दिल्ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20:40 बजे यात्रा शुरू होगी. इसमें एसी 3 टियर की सुविधा मिलेगी.
दूसरा दिन – जम्मू – कटरा
05:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे. जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक गैर-AC गाड़ी में पिकअप होगा. यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकेंगे. होटल में चेक-इन करेंगे. बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप. मंदिर में दर्शन. देर शाम होटल लौटे. रात का खाना और रात भर रुकना.
तीसरा दिन – कटरा – जम्मू
सुबह के नाश्ते के बाद आप घूमने निकाल सकते हैं. दोपहर 12 बजे चेक-आउट और उसके बाद लंच. दोपहर के भोजन के बाद 02:00 बजे गैर-वातानुकूलित वाहन से जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान. कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के मार्ग में दर्शन, बाद में जम्मू रेलवे स्टेशन पर 19.00 बजे तक एनडीएलएस – जाट एसपीएल -02426 पर 2125 बजे बोर्डिंग के लिए पहुंचना होगा.
चौथा दिन – आगमन नई दिल्ली
05:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आगमन.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आगरा में घूमने के लिए पांच लोकप्रिय पर्यटन स्थल
घूमने के लिए कपल ने छोड़ दिया 1.5 करोड़ का आलीशान बंगला
एमपी के दमोह में आधी रात दोस्त के साथ घूमने गई युवती की रेप के हत्या
हरियाणा की ये हैं सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगहें, घूमने के लिए बना सकते हैं प्लान
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
Leave a Reply