J&K: गैर कश्मीरी मजदूरों के लिए एडवाइजरी जारी, टारगेट किलिंग के बाद बड़ा फैसला

J&K: गैर कश्मीरी मजदूरों के लिए एडवाइजरी जारी, टारगेट किलिंग के बाद बड़ा फैसला

प्रेषित समय :21:01:46 PM / Sun, Oct 17th, 2021

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरी मजदूरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर में रह रहे गैर कश्मीरी मजदूरों को सेना और सुरक्षाबलों के कैंप में लाया जाएगा. गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आतंकियों द्वारा कई गैर-कश्मीरियों की हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है. नीतीश कुमार ने कश्मीर में मारे गए बिहार के रहने वाले दोनों मृतक मजदूरों के परिवार को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.  

घाटी के कई अलग-अलग हिस्सों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. रविवार को भी आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरियों की गोली मारकर हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर-स्थानीय (गैर-कश्मीरी) मजदूरों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस आतंकी घटना में 2 गैर-स्थानीय लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

इससे पहले शनिवार (16 अक्टूबर) को भी श्रीनगर और पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शनिवार को एक घटना श्रीनगर के ईदगाह इलाके में हुई, जहां आतंकवादियों ने रेहड़ी लगाने वाले गोलगप्पा विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बिहार के बांका जिले का रहने वाला था, जिसकी पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई.

कश्मीर में हो रही हत्याओं पर रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने इन हत्याओं के पीछे कश्मीर को बदनाम करने की साजिश की बात भी कही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, निर्दोष लोगों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

J&K में फिर टारगेट किलिंग, यूपी-बिहार के 2 लोगों को आतंकियों ने मारा, 1 गोलगप्पा बेचता था

आर्टिकल 370 हटने से पहले जम्मू-कश्मीर का 80% फंड जाता था नेताओं की जेब में: मोहन भागवत

जम्मू-कश्मीर: शहीदों की संख्या बढ़कर हुई 9, पुंछ-राजौरी में सर्च ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, अब नहीं बचेंगे आतंकी, त्राल में जैश का टॉप कमांडर ढेर

जम्मू-कश्मीर: दहशत में जी रहे प्रवासियों को चेतावनी- काम पर लौटें वरना करेंगे कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में LeT के 3 आतंकी ढेर; मारा गया बिहार के वीरेंद्र पासवान का हत्यारा

Leave a Reply