क्रिप्टोकरेंसी निवेश में आया उछाल, पांच महीने बाद मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर के पार

क्रिप्टोकरेंसी निवेश में आया उछाल, पांच महीने बाद मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर के पार

प्रेषित समय :08:04:29 AM / Mon, Oct 18th, 2021

नई दिल्ली. पांच महीने के गैप के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का रुझान फिर बढ़ता हुआ दिखने लगा है. यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 2. 5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है. अगले सप्ताह बिटक्वाइन का पहला फ्यूचर्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF शुरू होने की खबरों से भी इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. माना जा रहा है कि बिटक्वाइन ईटीएफ शुरू होने से क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का विश्वास और बढ़ेगा.

क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 12 मई, 2021 को बढ़ कर 2.54 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था. इस बीच, बिटक्वाइन पिछले सात दिनों से लगातार बढ़ रहा है और इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक 61 हजार डॉलर पर पहुंच चुका है. CoinMarketCap के डेटा के मुताबिक पिछले सात दिन में यह 11 फीसदी बढ़ चुका है वहीं Ethereum और Polkadot क्रमश: 9 और 16.5 फीसदी बढ़ चुका है. शनिवार को दुनिया भर की सारी क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़ कर ढाई लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका था. हालांकि बाद में यह थोड़ा घट कर 2.47 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया.

Bitcoin में तेजी का सबसे ज्यादा फायदा इसके सबसे बड़े पब्लिक होल्डर Microstrategy को हुआ है. कंपनी के पास 114,041 बिटक्वाइन हैं. इसने 3.16 अरब डॉलर खर्च कर इन्हें खरीदे हैं. बिटक्वाइन ट्रेजरीज के आंकड़ों के मुताबिक अब इनकी कीमत 7 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है. बिटक्वाइन की दूसरी बड़ी होल्डर कंपनी टेस्ला है. इसके पास 43,200 बिटक्वाइन हैं. इनकी कीमत 1.5 अरब डॉलर से बढ़ कर 2.62 अरब डॉलर हो गई है. इस बीच, अमेरिका दुनिया में बिटक्वाइन माइनिंग का सबसे बड़ा हब बन गया है. इस मामले में इसने चीन को पीछे छोड़ दिया है. इस साल चीन ने क्रिप्टो माइनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एफपीआई ने सितंबर में किया 26,517 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही भारतीय बाजार में आकर्षण की वजह

25000 से ज्यादा निवेशकों का मामला: जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने भोपाल में सहारा इंडिया के कार्यालय में मारा छापा

भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों ने सितंबर में किया 21,875 करोड़ रुपए का निवेश

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा

कारोबारियों और निवेशकों के लिए शुरु हुआ नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम, मिलेगी यह सुविधा

Leave a Reply