बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा

प्रेषित समय :10:35:11 AM / Thu, Sep 23rd, 2021

मुंबई. ग्लोबल मार्केट से मिले बेहतर संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. वीकली फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 430.85 अंक की तेजी के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 124.2 अंक चढ़कर 17,670.85 के स्तर पर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी से सेंसेक्स 532 अंक मजबूत होकर 59,459 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, इंफोसिस में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है.

वीकली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी रुख है. दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.18 फीसकी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.29 फीसदी की बढ़त है.

बाजार में रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई. महज आधे घंटे के कारोबार में ही उनकी दौलत 2.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,58,56,596.22 करोड़ रुपये था जो आज 2,57,877.21 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,14,473.43 करोड़ रुपये हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 514 अंक उछला

शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी

शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट: मुनाफा वसूली, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 पॉइंट फिसला

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 59500 अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी

सेंसेक्स 59141 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद

Leave a Reply