बांग्लादेश के लिये रोहिंग्या मुस्लिम बन गये हैं भारी बोझ: शेख हसीना

बांग्लादेश के लिये रोहिंग्या मुस्लिम बन गये हैं भारी बोझ: शेख हसीना

प्रेषित समय :11:10:25 AM / Mon, Oct 18th, 2021

ढाका. म्यांमार में हिंसा के बाद भारी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों ने बांग्लादेश में शरण ली थी, लेकिन अब ये इस देश के लिए भी बोझ बन गए हैं. खुद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ये बयान दिया है. पीएम हसीना ने रविवार को कहा कि ये लोग उनके देश पर भारी बोझ बन गए हैं. हसीना ने इन पर संसाधनों की बर्बादी का भी आरोप लगाया.

ढाका ट्रिब्यून की एक खबर के मुताबिक, शेख हसीना ने राजधानी में नीदरलैंड्स के नवनियुक्त राजदूत एनी गेरार्ड वेन लीयूवेन से मुलाकात के दौरान कहा, रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पर भारी बोझ बन गए हैं. कोक्स बाजार में पर्यावरण और जंगल के संसाधन बर्बाद किए जा रहे हैं. कोक्स बाजार में बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान अस्थायी कैंपों में रह रहे हैं.

म्यांमार की सेना की बर्बरता का शिकार होकर 2017 में समुदाय के लाखों लोग जान बचाकर बांग्लादेश पहुंचे थे. अधिकांश रोहिंग्या मुसलमानों ने कॉक्स बाजार कैंप में शरण ली है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर कहा जाता है. बांग्लादेश को उम्मीद थी कि म्यांमार में हालात सुधरने के बाद ये वापस लौट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब रोहिंग्या मुसलमानों को कॉक्स बाजार से भाषणचार द्वीप पर शिफ्ट किया जा रहा है. कॉक्स बाजार से यहां करीब 1 लाख लोगों को लाए जाने की योजना है.

2016-17 संकट से पहले म्यांमार में करीब 8 लाख रोहिंग्या लोग रहते थे. यह लोग इस देश की सरज़मीन पर सदियों से रहते आए हैं, लेकिन बर्मा (म्यांमार का पुराना नाम) के बौद्ध लोग और वहां की सरकार इन लोगों को अपना नागरिक नहीं मानते. यहां रोहिंग्याओं को अत्याचार और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. बड़ी संख्या में रोहिंग्या लोग बांग्लादेश और थाईलैंड की सरहदों पर स्थित शरणार्थी कैंपों में अमानवीय हालातों में रहने को मजबूर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बांग्लादेश हिंसा: दंगाइयों ने लगाए भारत विरोधी नारे, अब तक छह मरे

बांग्लादेश में फिर हिंदू धर्मस्थल पर हमला, भीड़ ने इस्कॉन मंदिर में की तोड़फोड़

हंगर इंडेक्स में भारत 7 पायदान नीचे खिसका, अब दुनिया में 101वां स्थान, पाकिस्तान-बांग्लादेश भी हमसे आगे

भुखमरी के आंकड़े जारी, भारत की स्थिति पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी बुरी

बांग्लादेश में पूजा पंडालों पर हमला, कट्टरपंथियों ने मूर्तियां तोड़ीं, पंडाल उखाड़े, गोलीबारी में 3 की मौत

बांग्लादेश में कट्‌टरपंथियों ने हिंदुओं को दुर्गा पूजा करने से रोका, मूर्तियां-पंडाल तोड़े

Leave a Reply