एमपी में जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी फर्जी पत्रकार गैंग पर कार्रवाई शुरु, एक का एनएसए..!

एमपी में जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी फर्जी पत्रकार गैंग पर कार्रवाई शुरु, एक का एनएसए..!

प्रेषित समय :19:30:43 PM / Wed, Oct 20th, 2021

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी अब फर्जी पत्रकारों पर जिला व पुलिस प्रशासन ने नजरें तिरछी कर ली है, ऐसे ही एक फर्जी पत्रकार गैंग के सरगना देवेन्द्र मराठा पर कलेक्टर मनीष सिंह ने एनएसए की कार्रवाई की है, वहीं शासकीय अधिकारियों को निर्देश दिए है वे ऐसे फर्जी पत्रकारों से दूरी बनाए.

बताया गया है इंदौर में जिला व पुलिस प्रशासन ने पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वाले फर्जी पत्रकारों पर कार्यवाही शुरु कर दी है, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक फर्जी पत्रकारों की गैंग के सरगना देवेन्द्र मराठा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसपर कलेक्टर मनीषसिंह ने एनएसए की कार्रवाई की है, कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के पेशे को बदनाम करने वाले ऐसे लोगों पर एनएसए की कार्यवाही की जाएगी. ऐसे फर्जी पत्रकारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिनके खिलाफ शिकायत मिलेगी तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपी फर्जी पत्रकार देवेन्द्र मराठा लम्बे समय से स्वयं को पत्रकार बताते हुए लोगों को ब्लैकमेल कर रुपया वसूलता रहा. पुलिस ने देवेन्द्र मराठा को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की है, जिसमें उसके साथियों के बारे में पता चला है, देवेन्द्र मराठा के साथ और भी लोग शामिल है जो लोगों को धमकी देकर रुपए वसूलते है. पुलिस अधिकारियों की माने तो ऐसे फर्जी पत्रकारों को सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी. इसके पहले जबलपुर में भी फर्जी पत्रकारों की गैंग पर कार्यवाही की गई है.

इन लोगों को धमकी दी थी धमकी-

फर्जी पत्रकार देवेन्द्र मराठा पर लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में एक ढाबा संचालक हरजिंदर गिर से 5 हजार रुपए वसूलने का आरोप रहा, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया, इसी तरह भंवरकुआ थाना में आरक्षक कमलसिंह ने भी देवेन्द्र मराठा पर दस हजार रुपए मांग करने की शिकायत की थी, विजय नगर थाना में जिम संचालक प्रतीक जोशी ने देवेन्द्र पर 50 हजार रुपए वसूलने व प्रोटीन पाउडर का डिब्बा उठाकर ले जाने का आरोप लगाया था, खजराना थाना क्षेत्र में भाजपा नेता नासिर शाह ने भी देवेन्द्र पर धमकी देकर 20 हजार रुपए लेने की शिकायत दर्ज कराई है. अब तक फर्जी पत्रकार गैंग के सरगना देवेन्द्र मराठा पर पांच मामले दर्ज हो चुके  है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर में पत्थर खोदने से बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो बच्चे घर के इकलौते चिराग थे

एमपी के रीवा से इंदौर पहुंचे युवक की हत्या: घायल हालत में अस्पताल ले जाने के बजाए घर में छोड़कर चला गया था दोस्त

इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रायपुर होते हुए दुर्ग तक बढ़ाने की तैयारियां तेज

इंदौर से चलने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ी, सफर हुआ और आरामदायक

इंदौर में कोरोना विस्फोट, पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे 30 जवान संक्रमित

संकल्प! इंदौर को जल प्रबंधन में भी नंबर वन का खिताब दिलाएंगे....

Leave a Reply