एमपी के रीवा से इंदौर पहुंचे युवक की हत्या: घायल हालत में अस्पताल ले जाने के बजाए घर में छोड़कर चला गया था दोस्त

एमपी के रीवा से इंदौर पहुंचे युवक की हत्या: घायल हालत में अस्पताल ले जाने के बजाए घर में छोड़कर चला गया था दोस्त

प्रेषित समय :20:44:58 PM / Thu, Oct 7th, 2021

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के रीवा से इंदौर पहुंचकर जॉब कर रहे देवांशु मिश्रा पर देर रात दो बजे के लगभग मोटर साइकल सवार बदमाशों ने चाकुओं से दनादन वार किए, जिससे देवांशु के शरीर पर गंभीर चोटें आई. खून से लथपथ देवांशु अस्पताल ले जाने के बजाए दोस्त ने फ्लैट में ले जाकर सुला दिया, आज सुबह कमरे में उसकी लाश मिली. इस सनसनीखेज घटनाक्रम को लेकर पुलिस अब हर बिन्दु पर जांच कर रही है, पुलिस ने उन युवकों से पूछताछ शुरु कर दी है, जिन्होने देवांशु को घायल हालत में घर में ले जाकर छोड़ दिया.

बताया गया है कि रीवा निवासी देवांशु मिश्रा की करीब चार माह पहले भोपाल में शादी हुई थी, शादी के बाद बेहतर जॉब के सिलसिले में देवांशु इंदौर में महालक्ष्मी नगर थाना लसूडिय़ा के एक फ्लैट में अपने दोस्त संदीप के साथ रहने लगा, देवांशु मिश्रा अपने दोस्त के साथ देर रात दो बजे के लगभग घर के लिए निकला, दोनों जब बाम्बे हास्पिटल के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान  बाईक सवार दो युवक एक युवती आए जिन्होने ओवर टेक करके रोक लिया, लड़कों ने अपने साथ आई युवती को जाने के लिए कहा तो देवांशु ने मना कर दिया, इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और बदमाशों ने चाकुओं से दनादन वार किए, जिससे देवांशु को गंभीर चोटें आई. हमले में घायल देवांशु को अस्पताल ले जाने के बजाय दोस्त ने उसे घर में ले जाकर सुला दिया, जहां पर देवांशु की मौत हो गई.  पुलिस को दोस्त का बयान संदिग्ध लग रहा है, पुलिस का कहना है कि अस्पताल पास में ही था तो घायल देवांशु को घर ले जाने की क्या जरुरत रही.  हालांकि पुलिस इस मामले में मृतक देवांशु के अन्य दोस्त जितेन्द्रसिंह, मोहित सिंह, सुशील कुमार सहित अन्य से भी पूछताछ कर रही है. इधर देवांशु की हत्या की खबर मिलते ही परिजन भी इंदौर पहुंच गए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply