जबलपुर में दंगा भड़काने वाले 5 उपद्रवी गिरफ्तार, 24 नामजद, क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात

जबलपुर में दंगा भड़काने वाले 5 उपद्रवी गिरफ्तार, 24 नामजद, क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात

प्रेषित समय :16:31:59 PM / Wed, Oct 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईद मिलादुन्नवी के मौके पर पुलिस पर जलते हुए पटाखे, पथराव करके उपद्रव करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 24 को नामजद कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है, देर रात पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है.

बताया गया है कि ईद मिलादुन्नवी के मौके पर प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस निकालने पर अड़े लोगों को जब पुलिस ने रोकने की क ोशिश की तो उनपर जलते हुए पटाखे व पथराव करना शुरु कर दिया, उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पत्थर चलाए, जिन्हे रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया, अश्रुगैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई, उपद्रवियों ने पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी की जिसमें कई पुलिस कर्मियों से लेकर अधिकारियों को चोटें आई. इस दौरान पुलिस ने उपद्रव करने वालों को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया, हालांकि आधा घंटे बाद ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, पुलिस की गाडिय़ां क्षेत्र में शांति बहाल करने में सफल रही, इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को चिन्हित करना शुरु कर दिया, जिन्होने पथराव कर दंगा भड़काने की कोशिश की, देर रात ऐसे पांच बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिन्होने पथराव किया  है, वहीं 24 अन्य के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है, इसके अलावा सीसीटीवी कै मरे के फुटेज निकालकर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. हालाकि देर रात पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर की फिंजा को बिगाडऩे वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, उन्हे किसी भी कीमत पर छोड़ेगे नहीं. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, मिलौनीगंज से गोहलपुर रद्दी चौकी मार्ग व नालबंद मोहल्ला व चार खम्बा की ओर जाने वाले रास्ते पर देर रात से अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है, आज इस क्षेत्र में बाजार भी बंद रहा, वहीं भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है, जो चप्पे चप्पे पर नजर जमाए हुए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बिगड़ा माहौल, लोगों ने किया पथराव तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े अश्रुगैस के गोले, तनाव का माहौल

जबलपुर मंडल के एलपी, एएलपी ट्रेन चलाने के साथ मवेशियों की फोटो भी खीचेंगे, रेलवे बोर्ड के आदेश का उल्लंघन

जबलपुर में लापता वृद्ध की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आए बाईक सवार तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत..!

जबलपुर में कचरे के ढेर में फेंक दिया नवजात, चीटिंयों ने नोंच डाला शरीर

Leave a Reply