पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कछपुरा ब्रिज के पास आज कचरे के ढेर के बीच एक नवजात के रोने की आवाज ने आसपास से गुजर रहे लोगों को झकझोर दिया, पास जाकर देखा तो नवजात के शरीर पर चीटियां चढ़ी थी, जिसके कारण बच्चा रो रहा था. महिला ने नवजात को उठाकर चीटिंया साफ की. खबर मिलते ही लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने नवजात को रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे आईसीयू में रखा गया है.
इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि आज किसी ने कछपुरा ब्रिज के नीचे कचरे के ढेर में नवजात को फेंक दिया, जहां पर नवजात के शरीर पर चीटिंया चढ़ गई, दर्द से कराह रहे मासूम की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, इस बीच एक महिला ने नवजात को उठाकर शरीर से चीटिंया साफ की फिर कपड़े में लपेटकर पुलिस को खबर दी, जिसपर यादव कालोनी चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए, टीआई श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चे का नाड़ा भी नहीं कटा है, जिससे यह बात तो साफ है कि नवजात का जन्म 12 घंटे के अंतराल में हुआ है, जिसे यहां पर लाकर फेंक दिया है. नवजात को फेंकने वाला आसपास का ही कोई व्यक्ति या महिला है. नवजात को रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बच्चे को गहन चिकित्सा यूनिट में रखा गया है, वहीं पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
Leave a Reply