वॉशिंगटन. बीते दिनों अमेरिका के एक न्यूज चैनल में लाइव बुलेटिन के दौरान कुछ ऐसा घटा, जो नहीं होना चाहिए था. दरअसल, एक महिला एंकर मौसम की जानकारी दे रही थी, तभी पीछे की स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा. मामला वॉशिंगटन के क्रेम न्यूज चैनल का है.
न्यूज चैनल के जरिए लोग घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने की घटनाक्रम को आसानी से देख और सुन सकते हैं. यही वजह है कि न्यूज चैनल्स व्यूवर्स तक सबसे पहले खबर पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन कभी-कभी लाइव बुलेटिन के दौरान कुछ ऐसा घट जाता है, जिसके लिए शर्मिंदा भी होना पड़ता है.
वॉशिंगटन के क्रेम न्यूज पर एक फीमेल एंकर मौसम का हाल सुना रही थी. तभी पीछे की स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा. इस दौरान एंकर को भनक तक नहीं लगी कि उसके पीछे क्या चल रहा है. वह बेखबर होकर मौसम का हाल सुनाए जा रही थी. बता दें कि 13 सेकंड तक पोर्न क्लिप चलता रहा. इसके बाद जब किसी का इस ओर ध्यान गया, तो फौरन टेलीकास्ट को रोक दिया गया.
वीडियो के शुरुआत में स्क्रीन पर दो फीमेल एंकर नजर आती है. इस दौरान एक एंकर दूसरे से मौसाम का हाल पूछती है, जिसके बाद दूसरी रिपोर्ट पढ़ना शुरू कर देती है. लेकिन तभी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगता है. इस दौरान मौसम का हाल बताने वाली एंकर को देखकर लगता है कि उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके पीछे की स्क्रीन पर कुछ गलत चल रहा है.
इस वीडियो के लाइव होने के कुछ घंटों बाद चैनल को इस गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, रात के बुलेटिन में क्रेम न्यूज की एंकर ने घटना को शर्मनाक बताते हुए इसके लिए माफी मांगी. इसके साथ ही चैनल ने यह भी कहा कि आगे इस तरह की गलती देखने को नहीं मिलेगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं किसी ने जानबूझकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम तो नहीं दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका के मशहूर रेस्त्रां ने लड़कियों छोटे स्कर्ट्स पहनने किया मजबूर
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा- सभी समस्याओं की मूल जड़ है यूएस
ट्विटर अकाउंट की बहाली के लिए अदालत पहुंचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
सफल अमेरिका दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर बीजेपी ने किया भव्य स्वागत
अमेरिका के मोंटाना में पटरी से उतरी ट्रेन, तीन की मौत तथा कई लोग घायल
नहीं बख्शे जाएंगे मुंबई हमलों के गुनहगार, भारत-अमेरिका ने साझा बयान में सीमा पार आतंकवाद की निंदा की
Leave a Reply