जबलपुर. बाजार में इस समय फेस्टिवल सीजन की धूम मची हुई है. पहले करवाचौथ और फिर दीपावली के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है. करवाचौथ पर्व 24 अक्टूबर को है, इसके लिए बाजार में काफी कुछ नया और अनोखा देखा जा रहा है. जिसमें ज्वैलरी से लेकर कपड़ों तक में नये-नये ट्रेंड दिखाई दे रहे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखी लाइट वाली साड़ी देखी जा रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार ने दुकान में रखे मैनीक्यून को जो साड़ी पहनाई हुई है, उसमें लाइट लगी हुई है.
इसके अलावा इसमें टैक्रोलॉजी का पूरा इस्तेमाल किया गया है. साड़ी में चार्जर और अडॉप्टर भी फिट किया गया है, जो कमर में खोंसा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधेरे में एक साड़ी अलग से ही नजर आ रही है.
वहीं साड़ी की डिजाइन के अनुसार ही लाइट बल्बों की फिटिंग की गई है, जिससे बल्ब जलने पर साड़ी बहुत ही अलग दिखाई दे रही है. गौरतलब अै कि करवा चौथ को देखते हुये महिलायें इस बार फैशन के अनुरूप ड्रेस डिजाइन करा रही हैं। महिलाएं करवाचौथ के दिन पारंपरिक परिधानों में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-साड़ी पहनकर रेस्तरां में एंट्री पर बवाल, महिला पर मैनेजर को थप्पड़ मारने का आरोप
गोल्डन साड़ी में मलाइका अरोड़ा ने लगाया ग्लैमरस का तड़का
सिलवाएं सब्यसाची के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स, साड़ी को मिलेगा ट्विस्ट
साड़ी पहनकर वेट लिफ्टिंग और पुश-अप्स, वायरल हो रहा कसरत का यह अनोखा अंदाज
साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में कैसे ड्रेप करे, जानिए तरीका
साड़ी के लिए पेटीकोट चुनते समय ध्यान रखें ये बातें
Leave a Reply