साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में कैसे ड्रेप करे, जानिए तरीका

साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में कैसे ड्रेप करे, जानिए तरीका

प्रेषित समय :11:16:00 AM / Sun, Jun 6th, 2021

साड़ी एक ऐसा ट्रेडिशनल आउटफिट है, जिसे लेडीज़ त्योहारों से लेकर खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं। गर्मी के मौसम में महिलाएं तरह-तरह के डिजाइनर ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर बेहद स्टाइलिश दिखती है, लेकिन कुछ महिलाएं साड़ी के पुराने लुक को पहन-पहन कर उब गई हैं और इसलिए वो साड़ी से दूरी बनाने लगी है। आप भी साड़ी के पुराने स्टाइल से उब गई है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप साड़ी में भी डिफ्रेंट लुक क्रिएट करके मॉडर्न दिख सकती है।

धोती स्टाइल साड़ी ड्रेप करने के लिए पेटीकोट के बजाय एक टाइट्स या लेगिंग्स पहनें। अब साड़ी को पीछे से पकड़ें और 2 मीटर अपनी बाईं ओर और बाकी को अपनी दाईं ओर छोड़ दें। दाईं ओर बाईं पिन को केंद्र में दोनों सिरों को ओवरलैप करते हुए बनाएं। फिर साड़ी के दाहिने हिस्से को पीछे से लाएं और पल्लू से प्लेट्स बनाएं। अब पल्लू को अपने बाएं कंधे पर रखें और इसे पिन से सिक्योर करें और फिर प्लेट्स को अपनी कमर की तरफ लेकर बीच में पिन करें। शेष 2 मीटर कपड़े को लूप के अंदर से ले जाएं। फिर सिरों का उपयोग करके प्लेट्स बनाएं और उन्हें सेफ्टी पिन से सिक्योर करने के बाद वापस छोड़ दें। इन प्लेट्स को पकड़ें और अपने पैरों के बीच से लाएँ और प्लेट्स को बीच में पीछे की तरफ टक दें। फिर सामने के बचे हुए कपड़े का उपयोग करके प्लीट्स बनाएं और उन्हें सेंटर फ्रंट पर टक दें। मॉडर्न लुक देने वाली इस साड़ी में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गर्मियों में पैरों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

घर पर ऑफिस जैसा फील पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

आप भी हैं लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, इन टिप्स का ध्यान रख रिश्ते को बनाए मजबूत

परफेक्ट आईब्रो पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर कोई करेगा तारीफ

रोजाना फॉलो करें ये टिप्स, मिलेंगे मजबूत व चमकदार दांत

दुल्हनों के लिए ख़ास तौर पर उपयोगी ये 5 इंडियन समर वेडिंग मेकअप टिप्स

Leave a Reply